ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष, जमकर चलीं गोलियां

author img

By

Published : Mar 21, 2021, 7:35 PM IST

यूपी के मेरठ में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव और गोलियां चलीं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए स्थिति पर काबू पाया. इस खूनी संघर्ष में 14 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि एक पक्ष की ओर से 30 राउंड फायरिंग की गईं.

चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष
चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष

मेरठः पंचायत चुनाव आते ही पुरानी रंजिशें उबाल मारने लगी हैं. चुनावी रंजिश के चलते जहां आपसी विवाद शुरू हो गए हैं, वहीं वर्चस्व को लेकर ग्रामीणों के गुट आमने-सामने आने लगे हैं. ताजा मामला थाना इंचौली इलाके के कस्तला गांव से सामने आया है. जहां पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. रविवार को एक पक्ष ने मामूली कहासुनी को लेकर दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच पथराव और गोलियां चल गईं. खूनी संघर्ष में 14 लोग घायल हुए हैं.

खूनी संघर्ष में 14 लोग घायल.

चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष
थाना इंचौली इलाके के गांव कस्तला में रवि का त्रिलोक के बेटे के साथ दस दिन पहले विवाद हो गया था. उस दौरान ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कर दिया था. आरोप है कि रविवार को दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए. मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षो में न सिर्फ पथराव होने लगा बल्कि रवि ने परिजनों के साथ मिलकर त्रिलोक पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव दहल गया. सभी ग्रामीण अपने घरों में छिपने को मजबूर हो गए.

जमकर चले पत्थर और गोलियां
रवि पक्ष के लोगों ने तीस राउंड से ज्यादा फायरिंग की है. गोली लगने से त्रिलोक समेत कई लोग घायल हो गए, जबकि पथराव में भी दर्जनों लोगों को चोटें आई हैं. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए हालात पर काबू पाया. हालांकि पुलिस को आता देख हमलावर गांव से फरार हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां त्रिलोक की हालत गंभीर बनी हुई है.

संघर्ष में दर्जनों हुए घायल
जानकारी के मुताबिक दूसरे पक्ष के दीपक और तिलकराम नागर भी गोलियों के छर्रे लगने से घायल हुए हैं. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया है. एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है. तहरीर का आधार पर मकदमा दर्ज कराया जा रहा है. गांव में तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः चुनावी रंजिश में अराजकतत्वों ने निवर्तमान प्रधान के गाड़ियों में लगाई आग

मेरठः पंचायत चुनाव आते ही पुरानी रंजिशें उबाल मारने लगी हैं. चुनावी रंजिश के चलते जहां आपसी विवाद शुरू हो गए हैं, वहीं वर्चस्व को लेकर ग्रामीणों के गुट आमने-सामने आने लगे हैं. ताजा मामला थाना इंचौली इलाके के कस्तला गांव से सामने आया है. जहां पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. रविवार को एक पक्ष ने मामूली कहासुनी को लेकर दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच पथराव और गोलियां चल गईं. खूनी संघर्ष में 14 लोग घायल हुए हैं.

खूनी संघर्ष में 14 लोग घायल.

चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष
थाना इंचौली इलाके के गांव कस्तला में रवि का त्रिलोक के बेटे के साथ दस दिन पहले विवाद हो गया था. उस दौरान ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कर दिया था. आरोप है कि रविवार को दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए. मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षो में न सिर्फ पथराव होने लगा बल्कि रवि ने परिजनों के साथ मिलकर त्रिलोक पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव दहल गया. सभी ग्रामीण अपने घरों में छिपने को मजबूर हो गए.

जमकर चले पत्थर और गोलियां
रवि पक्ष के लोगों ने तीस राउंड से ज्यादा फायरिंग की है. गोली लगने से त्रिलोक समेत कई लोग घायल हो गए, जबकि पथराव में भी दर्जनों लोगों को चोटें आई हैं. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए हालात पर काबू पाया. हालांकि पुलिस को आता देख हमलावर गांव से फरार हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां त्रिलोक की हालत गंभीर बनी हुई है.

संघर्ष में दर्जनों हुए घायल
जानकारी के मुताबिक दूसरे पक्ष के दीपक और तिलकराम नागर भी गोलियों के छर्रे लगने से घायल हुए हैं. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया है. एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है. तहरीर का आधार पर मकदमा दर्ज कराया जा रहा है. गांव में तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः चुनावी रंजिश में अराजकतत्वों ने निवर्तमान प्रधान के गाड़ियों में लगाई आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.