मेरठ: एमआईटी कॉलेज मेरठ के छात्र ने शनिवार की दोपहर हॉस्टल में सुसाइड कर लिया. छात्र शिवम बीटेक सेकेंड ईयर में था. काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर शिवम के साथ रहने वाले छात्र ने खिड़की से कमरे के अंदर देखा तब घटना की जानकारी हुई. कमरे में शव देखकर शिवम के साथियों ने हंगामा शुरू कर दिया. छात्रों ने कॉलेज प्रबन्धक पर फीस को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. दोस्तों ने बताया कि शिवम को मेंटली टॉर्चर किया जा रहा था, जिसके चलते उसने मौत को गले लगा लिया.
कॉलेज भाजपा की एमएलसी सरोजनी अग्रवाल का है. शिवम उसमें बीटेक सेकेंड ईयर का छात्र था और बिहार का रहने वाला था. सूचना मिलने के बाद हॉस्टल में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिवम के परिवार वालों को सूचना दी है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. कॉलेज के छात्र गिरीश मोहन ने बताया कि छात्रों से शार्ट एटेंडेंस के कारण एक एफिडेविट मांगा गया था, जो छात्र नहीं दे पा रहे थे.
आरोप है कि एचओडी ने दो दिन का समय दिया था. कहा था, एफिडेविट नहीं देने पर मार्च में फेल करके घर भेज दिया जाएगा. गिरीश मोहन ने बताया कि शनिवार को बीटेक सेकेंड ईयर के छात्रों को यही बात कही गई थी. साथ ही छात्रो को फीस को लेकर भी प्रताड़ित किया जा रहा था. हो सकता है इस प्रेशर में आकर शिवम ने सुसाइड कर लिया हो.
परतापुर सीओ जयकरण सिंह का कहना है कि कॉलेज में छात्र के सुसाइड की सूचना मिली थी. छात्रो ने कॉलेज मैनेजमेंट पर आरोप लगाया है कि सुसाइड की वजह मैनेजमेंट का फीस को लेकर दबाव है. जिसको लेकर छात्रों ने हंगामा किया था. छात्रों को शांत कराया गया है. जबकि, कॉलेज मैनेजमेंट का कहना है कि फैमिली मैटर को लेकर शिवम तनाव में था. मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.