ETV Bharat / state

मेरठ: बसपा प्रत्याशी याकूब ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में डाली रिट, कहा- हमें कोर्ट पर भरोसा है - bsp leader yakub qureshi

बसपा प्रत्याशी याकूब ने चुनाव में धांधलेबाजी का आरोप लगाते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट में डाली है और कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि ईवीएम के जरिए चुनाव को प्रभावित किया गया है.

बसपा प्रत्याशी याकूब कुरैशी.
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 9:24 PM IST

मेरठ: मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट हारने वाले बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी ने आज प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि ईवीएम में धांधली और प्रशानिक अधिकारियों ने सरकार के दबाव में आकर जान-बूझकर उन्हें हरवाने का कार्य किया है.

बसपा प्रत्याशी याकूब कुरैशी ने इलाहाबाद कोर्ट में डाली रिट.

बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी ने की प्रेस वार्ता

  • पुनः चुनाव कराने की मांग के लिए याकूब कुरैशी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में डाली रिट.
  • चुनाव के वक्त वोटों का आंकड़ा कम बताया गया, जबकि वोट खुलने के दौरान आंकड़ा ज्यादा निकला.
  • बीजेपी के राजेन्द्र अग्रवाल ने मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट जीती.

पोलिंग के बाद इवीएम मशीन कतई मील तक लगभग आठ घंटे में पहुंची, जबकि कतई मील तक इवीएम मशीन लगभग दो घंटे में पहुंच जानी चाहिए थी. इसका मतलब है कि मशीनें बदली गईं हैं. कैंट विधानसभा में मशीनें बदली गई हैं. चुनाव आयोग ने भारतीय कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया है.
हाजी याकूब, बसपा प्रत्याशी

मेरठ: मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट हारने वाले बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी ने आज प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि ईवीएम में धांधली और प्रशानिक अधिकारियों ने सरकार के दबाव में आकर जान-बूझकर उन्हें हरवाने का कार्य किया है.

बसपा प्रत्याशी याकूब कुरैशी ने इलाहाबाद कोर्ट में डाली रिट.

बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी ने की प्रेस वार्ता

  • पुनः चुनाव कराने की मांग के लिए याकूब कुरैशी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में डाली रिट.
  • चुनाव के वक्त वोटों का आंकड़ा कम बताया गया, जबकि वोट खुलने के दौरान आंकड़ा ज्यादा निकला.
  • बीजेपी के राजेन्द्र अग्रवाल ने मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट जीती.

पोलिंग के बाद इवीएम मशीन कतई मील तक लगभग आठ घंटे में पहुंची, जबकि कतई मील तक इवीएम मशीन लगभग दो घंटे में पहुंच जानी चाहिए थी. इसका मतलब है कि मशीनें बदली गईं हैं. कैंट विधानसभा में मशीनें बदली गई हैं. चुनाव आयोग ने भारतीय कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया है.
हाजी याकूब, बसपा प्रत्याशी

Intro: मेरठ हाजी याकूब


स्टोरी-बसपा के हाजी याक़ूब ने लोकसभा सीट हारने के बाद हाई कोर्ट में रिट डाली, पुनः चुनाव कराने की मांग, प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट हारने वाले बसपा प्रत्याशी हाजी याक़ूब कुरैशी ने आज प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि कि ईवीएम में धांधली और प्रशानिक अधिकारियों ने सरकार के दबाव में आकर जानबूझकर उन्हें हरवाने का कार्य किया है । हाजी याक़ूब के वकील ने बताया कि उन्होंने मेरठ हापुड़ लोस सीट पर पुनः चुनाव कराने हेतु हाइकोर्ट में रिट दायर की है ।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राजेन्द्र अग्रवाल ने बसपा के हाजी याक़ूब को हरा कर मेरठ हापुड़ लोक सभा सीट अपने नाम की । काउंटिंग अब गठबंधन / बसपा के प्रत्याशी रहे हाजी याक़ूब चुनाव आयोग सहित जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं ।
उनकी माने तो जिस दिन चुनाव हुआ उस दिन मेरठ शहर से कतई मील तक 1 घंटे की बजाय मशीनों को 8 घंटे में ले जाया गया । उन्होंने कहा कि कैंट ,दक्षिण विधानसभा में ईवीएम मशीनें बदली गई है
और जिला प्रशासन ने सत्ता के दबाव में अपना काम किया
वहीं चुनाव आयोग पर भी हाजी याकूब कुरैशी को भरोसा नहीं ,उन्होंने यह कहा कि जिस वक्त चुनाव हुए उस वक्त वोटों का आंकड़ा कम बताया गया । जबकि वोट खुलने के दौरान आंकड़ा ज्यादा निकला । कई तरह के शक जताते हुए हाजी याकूब कुरैशी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में रिट फाइल की है उन्होंने अपने अधिवक्ता के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया से बात करने के दौरान सभी आरोप लगाए ।

बाइट-अधिवक्ता
बाइट-हाजी याक़ूब , बसपा प्रत्याशी


Pankaj Gupta
Meerut
6395487716Body: मेरठ हाजी याकूब


स्टोरी-बसपा के हाजी याक़ूब ने लोकसभा सीट हारने के बाद हाई कोर्ट में रिट डाली, पुनः चुनाव कराने की मांग, प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट हारने वाले बसपा प्रत्याशी हाजी याक़ूब कुरैशी ने आज प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि कि ईवीएम में धांधली और प्रशानिक अधिकारियों ने सरकार के दबाव में आकर जानबूझकर उन्हें हरवाने का कार्य किया है । हाजी याक़ूब के वकील ने बताया कि उन्होंने मेरठ हापुड़ लोस सीट पर पुनः चुनाव कराने हेतु हाइकोर्ट में रिट दायर की है ।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राजेन्द्र अग्रवाल ने बसपा के हाजी याक़ूब को हरा कर मेरठ हापुड़ लोक सभा सीट अपने नाम की । काउंटिंग अब गठबंधन / बसपा के प्रत्याशी रहे हाजी याक़ूब चुनाव आयोग सहित जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं ।
उनकी माने तो जिस दिन चुनाव हुआ उस दिन मेरठ शहर से कतई मील तक 1 घंटे की बजाय मशीनों को 8 घंटे में ले जाया गया । उन्होंने कहा कि कैंट ,दक्षिण विधानसभा में ईवीएम मशीनें बदली गई है
और जिला प्रशासन ने सत्ता के दबाव में अपना काम किया
वहीं चुनाव आयोग पर भी हाजी याकूब कुरैशी को भरोसा नहीं ,उन्होंने यह कहा कि जिस वक्त चुनाव हुए उस वक्त वोटों का आंकड़ा कम बताया गया । जबकि वोट खुलने के दौरान आंकड़ा ज्यादा निकला । कई तरह के शक जताते हुए हाजी याकूब कुरैशी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में रिट फाइल की है उन्होंने अपने अधिवक्ता के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया से बात करने के दौरान सभी आरोप लगाए ।

बाइट-अधिवक्ता
बाइट-हाजी याक़ूब , बसपा प्रत्याशी


Pankaj gupta
Meerut
6395487716Conclusion:कई तरह के शक जताते हुए हाजी याकूब कुरैशी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में रिट फाइल की है उन्होंने अपने अधिवक्ता के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया से बात करने के दौरान सभी आरोप लगाए ।



Pankaj Gupta
Meerut
6395487716
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.