मेरठ: सरधना के मोहल्ला खटिकान में हॉरर किलिंग के एक मामले को लेकर उस समय सनसनी फैल गई. जब दो भाइयों ने प्रेम विवाह करने वाली बहन के पति की गोली मारकर हत्या कर दी. यही नहीं बीच बचाव करने आई बहन पर भी चाकू से वार कर दिया. बहन को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों भाइयों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पक्षों के तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
सरधना के मोहल्ला खटिकान का निवासी जैकी उर्फ पटवारी का पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम हो गया. युवती के परिवार के विरोध करने के बाद भी जैकी से युवती ने प्रेम विवाह कर लिया. उसके बाद सामने ही एक घर में जैकी युवती के साथ रहने लगा.
पहले गोली मारी फिर सिर धड़ से अलग कर दिया: युवती के परिजनों का कहना है कि अक्सर जैकी का परिवार उन पर कमेंट करता था. इसी से क्षुब्ध होकर युवती के भाइयों अंशु और सागर खटीक ने बहन के पति जैकी उर्फ पटवारी की गोली मारकर हत्या कर दी. भाइयों ने पहले जैकी को गोली मारी फिर बलकटी से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. जैकी ने इनकी बहन से दिसंबर 2021 में शादी की थी.
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयोग किए गए हथियारों को भी जब्त कर लिया. दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने मृतक जैकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप