मेरठः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये कोई पार्टी नहीं बल्कि दलदल है. अगर इनकी सरकार बन गई तो पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल हो जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर एसपी सत्ता में आएगी तो सैफई खानदान पूरे यूपी को लूट लेगा. उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी को आजम खान ने लूटेंगे. पूर्वांचल में मुख्तार लूटेगा. मध्य को अतीक लूटेगा. इन सभी लोगों पर अखिलेश का जोर नहीं चल पाएगा. उन्होंने कहा कि ये सरकार पटेल की मूर्ति हटवाकर जिन्ना की मूर्ति लगवाना चाहते हैं.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मेरठ शहर में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी पर बड़ा सियासी हमला बोला है. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि सपा की सरकार अगर आ गई तो अखिलेश यादव की नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि अगर सपा की सरकार बन गयी तो यूपी में गुंडागर्दी और अराजकता का माहौल होगा. स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि अगर सपा की सरकार आई तो सैफई खानदान पूरे यूपी को लूटेगा. उन्होंने सपा पर हमलावर होते हुए सपा नेताओं पर गम्भीर आरोप भी लगाए.
स्वतंत्र देव सिंह आज दिनभर मेरठ जिले की अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में कई इलाकों में डोर टू डोर पहुंचे और पार्टी के द्वारा घोषित किए गए उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करते नजर आए. वहीं इस दौरान उन्होंने प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों के मन की टोह भी ली. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गुंडाराज का खात्मा हुआ है. राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह को आमंत्रित करने के बारे में उन्होंने कहा कि हम अपनी पार्टी का विकास और विस्तार कर रहे हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान कहा कि अखिलेश यादव कहे हैं कि वो आ रहे हैं आखिर किस लिए आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों का पलायन करवाना चाहते हैं, या जाट का जाटव का पलायन करवाना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस को चिमटी की नोक से भी नहीं छूना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- देखिए, माफियाओं के छोटे दलों से चुनाव लड़ने की कोशिशों पर क्या कहते हैं डॉ. संजय निषाद...
पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुछ करो या न करो, लेकिन मुहल्ले के 60 साल से 80 साल तक के बुजुर्ग और बच्चे से गंगाजल लेकर कसम दिलाना. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मुम्बई से लेकर लन्दन हो या फिर दुनिया के किसी और कोने में कोई भी हो, उन्हें बीजेपी के पक्ष में मतदान को बुलाओ. उन्होंने कहा कि उनसे कहो कि मेरठ शहर के सम्मान की बात है. इसके साथ ही मोदी और योगी के सम्मान की बात है.