मेरठ: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के बाद भाजपा विधायक संगीत सोम ने भी सपा सांसद शफीकुर्रहमान पर पलटवार किया है. संगीत सोम ने कहा कि अल्लाह की देन बहुत कुछ है, सिर्फ बच्चे पैदा करना नहीं. जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सरधना विधायक संगीत सोम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसंख्या नियंत्रण ड्राफ्ट का स्वागत किया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये मौलाना पता नहीं क्यों देश को पीछे ले जाना चाहते हैं. जनसंख्या देश के लिए कलंक है. इसके लिए कानून लाया जाना जरूरी है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.
संगीत सोम ने आतंकवादियों को लेकर की जा रही कार्रवाई पर कहा कि यूपी और देश में कोई आतंकवादी पनपने नहीं दिया जाएगा. बीजेपी विधायक ने कहा कि जब प्रदेश में सपा सरकार थी तो आतंकवादी पनपते थे. सपा सरकार आतंकवादियों को जेल से छोड़ने का काम करती थी. भाजपा सरकार आतंकवादियों को उनके घर में ठोंकने का काम करती है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगीत ने कहा कि 2022 चुनाव में कोई हमारे सामने नहीं है. 2022 में भाजपा 350 से ज्यादा सीटों से जीतेगी. सपा की जितने सीटे हैं उतनी भी नहीं आ पाएंगी.
बता दें कि नई जनसंख्या नीति पर संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने बयान के जरिए भाजपा और सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा था कि बच्चे अल्लाह की देन हैं. पैदाइश अल्लाह का कानून है और सरकार को कुदरत से नहीं टकराना चाहिए. उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में बहस तेज हो गई थी. उनके बयान के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महेंद्र नरेंद्र गिरि ने भी उन पर हमला बोला था.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महेंद्र नरेंद्र गिरि ने यूपी की नई जनसंख्या नीति का मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा विरोध किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मुस्लिम धर्म गुरुओं से सवाल किया कि आखिर बच्चा पैदा करने में अल्लाह की क्या देन है. महंत नरेंद्र गिरि ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील की है कि वे भी इस कानून को सहृदयता के साथ स्वीकार करें और मुस्लिम समाज में लोगों को कम बच्चे पैदा करने के लिए जागरूक भी करें.
इसे भी पढ़ें- बच्चा पैदा करने में अल्लाह की क्या देन : महंत नरेंद्र गिरि
मेरठ जनपद में सोमवार को नवनिर्वाचित गौरव चौधरी ने 23वें जिला पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ ली. इस मौके पर जिलाधिकारी के. बालाजी ने उन्हें शपथ ग्रहण कराई. चौधरी चरण सिंह विवि के सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारंभ बीजेपी के सह-संगठन महामंत्री कर्मवीर ने दीप जलाकर किया. उन्होंने कहा कि आदर्श जिला पंचायत बनाकर जिले की तस्वीर बदलने के उद्देश्य को लेकर सभी सदस्यों को चलना होगा. जिला पंचायत सदस्यों को कोषाध्यक्ष ने शपथ दिलाई. इस दौरान एक जिला पंचायत सदस्य ने हरी टोपी और एक जिला पंचायत सदस्य ने लाल टोपी पहनकर शपथ ली.