ETV Bharat / state

मेरठ: भाजपा विधायक ने उठाया गंगा एक्सप्रेसवे एलाइनमेंट का मामला - मेरठ

उत्तर प्रदेश के मेरठ में किठौर सीट से भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी ने गंगा एक्सप्रेसवे एलाइनमेंट का मामला उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद के सामने रखा है. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है.

meerut news
भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी ने डिप्टी सीएम से बात की.
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 12:17 PM IST

मेरठ: गंगा एक्सप्रेसवे एलाइनमेंट का मामला अब शासन तक पहुंच गया है. भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी ने किसानों की शिकायत को लेकर फोन पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से वार्ता की. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है. वहीं इस मामले में पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर ने डीएम से मुलाकात कर किसानों की समस्या सामने रखी.

किठौर सीट से भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी ने बताया कि उन्होंने एलाइनमेंट की शिकायत को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से किसानों को मिलवाने का समय लिया है. वहीं दूसरी ओर इस मामले में अपनी बात को प्रमुखता से रखने के लिए किसानों ने एक संघर्ष समिति का भी गठन किया है. इस 11 सदस्यीय समि​ति का अध्यक्ष अशोक धनौटा को बनाया गया है. इस संघर्ष समिति के सदस्य मुख्यमंत्री से समय मिलने के बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

पूर्व मंत्री ने उठाए सवाल
सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे शाहिद मंजूर ने किसानों के साथ डीएम अनिल ढींगरा से मुलाकात की और पूछा कि जब एलाइनमेंट नहीं निकालना था, तो किसानों के बैनामे बंद क्यों किये? यदि एलाइनमेंट हाजीपुर से निकालना था तो वहां के बैनामे बंद करने पर रोक क्यों नहीं लगायी गई? पूर्व मंत्री ने एलाइनमेंट बदले जाने की जांच कराये जाने की मांग डीएम अनिल ढींगरा से की. डीएम ने इस मामले में यूपीडा के परियोजना अधिकारी से बात करने का आश्वासन दिया.

अभी एलाइनमेंट फाइनल नहीं
एलाइनमेंट बदले जाने को लेकर जहां किसान भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, वहीं अधिकारियों का कहना है ​कि अभी एलाइनमेंट फाइनल नहीं है. गंगा एक्सप्रेसवे का अभी कोई भी एलाइनमेंट फाइनल नहीं हुआ है. इस संबंध में शासन स्तर पर बैठक होगी. बैठक में मुख्यमंत्री के सामने प्रजेंटेशन होगा. फिलहाल अभी प्रस्ताव तैयार कराये जा रहे हैं, अंतिम निर्णय होना अभी बाकी है.

मेरठ: गंगा एक्सप्रेसवे एलाइनमेंट का मामला अब शासन तक पहुंच गया है. भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी ने किसानों की शिकायत को लेकर फोन पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से वार्ता की. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है. वहीं इस मामले में पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर ने डीएम से मुलाकात कर किसानों की समस्या सामने रखी.

किठौर सीट से भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी ने बताया कि उन्होंने एलाइनमेंट की शिकायत को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से किसानों को मिलवाने का समय लिया है. वहीं दूसरी ओर इस मामले में अपनी बात को प्रमुखता से रखने के लिए किसानों ने एक संघर्ष समिति का भी गठन किया है. इस 11 सदस्यीय समि​ति का अध्यक्ष अशोक धनौटा को बनाया गया है. इस संघर्ष समिति के सदस्य मुख्यमंत्री से समय मिलने के बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

पूर्व मंत्री ने उठाए सवाल
सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे शाहिद मंजूर ने किसानों के साथ डीएम अनिल ढींगरा से मुलाकात की और पूछा कि जब एलाइनमेंट नहीं निकालना था, तो किसानों के बैनामे बंद क्यों किये? यदि एलाइनमेंट हाजीपुर से निकालना था तो वहां के बैनामे बंद करने पर रोक क्यों नहीं लगायी गई? पूर्व मंत्री ने एलाइनमेंट बदले जाने की जांच कराये जाने की मांग डीएम अनिल ढींगरा से की. डीएम ने इस मामले में यूपीडा के परियोजना अधिकारी से बात करने का आश्वासन दिया.

अभी एलाइनमेंट फाइनल नहीं
एलाइनमेंट बदले जाने को लेकर जहां किसान भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, वहीं अधिकारियों का कहना है ​कि अभी एलाइनमेंट फाइनल नहीं है. गंगा एक्सप्रेसवे का अभी कोई भी एलाइनमेंट फाइनल नहीं हुआ है. इस संबंध में शासन स्तर पर बैठक होगी. बैठक में मुख्यमंत्री के सामने प्रजेंटेशन होगा. फिलहाल अभी प्रस्ताव तैयार कराये जा रहे हैं, अंतिम निर्णय होना अभी बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.