मेरठ: देश में जहां एक तरफ जनसंख्या पर लगाम कसने के लिए मुहिम छिड़ी हुई है, वहीं शुक्रवार को मेरठ के एक भाजपा नेता ने विवादित बयान दे डाला. भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि हिंदुओं को कम से कम 5 बच्चे पैदा करने चाहिए.
इसे भी पढ़ें-मेरठ: तीन दिवसीय जनसंख्या कानून पदयात्रा की शुरुआत, 13 अक्टूबर को पहुंचेगी दिल्ली
इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार को भी हिदायत देते हुए कहा कि हिंदुओं के साथ सौतेला व्यवहार न करें. देश में अगर कानून बनाना है तो एक समान कानून बनाएं, जिससे जनसंख्या पर लगाम लगे. दरअसल मेरठ से जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर पदयात्रा निकाली गई थी. इस पदयात्रा को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार के सहित हजारों लोगों के साथ पदयात्रा की.