मेरठ: अक्सर विवादों में रहने वाले बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम का एक पोस्ट फिर विवादों में है. संगीत सोम ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि औरंगजेब जैसे लोगों ने ज्ञानवापी मस्जिद बनवा दी. 92 में बाबरी के बाद अब 22 में ज्ञानवापी की बारी है.
संगीत सोम ने लिखा है कि औरंगजेब जैसे लोगों ने ज्ञानवापी मस्जिद बनवा दी, मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई है. मुसलमान आक्रांताओं ने मंदिर को तोड़कर मस्जिद को खड़ा किया था. अब मंदिर को वापस लेने का समय आ गया है.
इसे भी पढे़ं- संगीत सोम ने कहा- 25 हजार वोटों से जीतूंगा