मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नगर निगम वार्ड 40 के भाजपा पार्षद ने अपनी गाड़ी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार को भाजपा पार्षद का शव बंद गाड़ी से बरामद हुआ. खुदकुशी में इस्तेमाल किया तमंचा भी बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
कंकरखेड़ा श्रद्धापुरी निवासी मनीष पवार उर्फ मिंटू नगर निगम वार्ड 40 से भाजपा के पार्षद थे. परिजनों के मुताबिक बुधवार की रात करीब एक बजे मनीष अपनी कार लेकर घर से निकले थे, जिसके बाद वो घर नहीं लौटे. गुरुवार को मनीष का खून से लथपथ शव पावली खास रेलवे स्टेशन के निकट गाड़ी से बरामद हुआ. पुलिस घटनास्थल की जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस के मुताबिक गाड़ी स्टार्ट थी और अंदर से लॉक थी. मनीष ने कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मारी है. गाड़ी से पुलिस को एक तमंचा भी बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-मुज़फ्फरनगर में पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मरकर की आत्महत्या
हालांकि एसपी सिटी विनीत भटनागर भी प्रथम दृष्टया आत्महत्या की बात कह रहे हैं. उनका मानना है कि जांच के बाद मौत होने के कारण स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं.