मेरठ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पश्चिमी यूपी में उन्हें कमजोर बताया जाता है. जबकि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले चुनाव में सर्वाधिक वोट प्रतिशत और सर्वाधिक सीटें पश्चिमी यूपी में ही जीती थीं. उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में 58 सीटों पर मतदान हुआ था. इसमें भारतीय जनता पार्टी ने 47 सीटों पर जीत हासिल की थी. उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी बीजेपी को कमजोर होने की बात केवल मीडिया में ही होती है. मेरठ में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे थे. इस मौके पर पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि पार्टी किस तरह से मजबूत हो रही है.
भाजपा केंद्रीय नेतृत्व का प्रशिक्षण
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने ईटीवी भारत को बताया कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का प्रशिक्षण अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें नगर निगम के सभासदों, मेयर और निर्वाचित सभी प्रतिनिधियों की 2 दिन की कार्यशाला चल रही है. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अभी जिला पंचायत अध्यक्षों के प्रशिक्षण वर्ग किए हैं. वहीं, मेरठ पश्चिम क्षेत्र के सभासदों की दो दिवसीय कार्यशाला भी आयोजित की गई है. यहां पार्टी के विषय को सभी लोग मिलकर पूरा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण संगठन की एक कार्यपद्धति और उसका एक विषय है. जहां वह अपने जनप्रतिनिधियों और अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देते हैं. इस प्रशिक्षण के माध्यम से विचारधारा से जुड़े विषय हैं कि वो जनप्रतिनिधि के तौर पर जनता की सेवा किस प्रकार से कर सकते हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को किस प्रकार से मिले, इन विषयों पर अलग-अलग सत्र में निर्वाचित प्रतिनिधियों बताया जाता है.
योजनाओं का प्रचार प्रसार करें कार्यकर्ता
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक जन संगठन है. इस विचार को लेकर वह समाज में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनमें जुड़े सभी लोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और निर्वाचित प्रतिनिधि हैं. लेकिन उनके क्षेत्र में किस प्रकार की चुनौतियां हैं, जनता के बीच में किस प्रकार से वह जाएं और किस प्रकार से सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करें. इस प्रशिक्षण अभियान में यह बताया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी की जो विचारधारा है, सरकार के जो काम हैं, वो सारे इस प्रशिक्षण में बताए जा रहे हैं.
उपचुनाव की स्थिति होती है अलग
प्रदेश अध्यक्ष से पूछा गया कि यूपी में विपक्ष पहले खतौली मॉडल की बात कर रहा था. अब घोसी मॉडल की बात कर रहा है ? इस सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सरकार बनने के बाद गोरखपुर, कैराना और फूलपुर में भारतीय जनता पार्टी हार गई थी. लेकिन 6 महीने बाद जब लोकसभा चुनाव 2019 हुए तो बीजेपी ने कैराना में एक लाख वोट, फूलपर में डेढ़ लाख वोट और गोरखपुर में भी भारी मतों से जीत हुई थी. उन्होंने कहा उपचुनाव की स्थिति अलग होती है. वहां कुछ स्थानीय विषय भी हो सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी अपनी खामियों को चिन्हित करती है. इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ता लगातार अपने कार्यक्रमों और अभियानों के माध्यम से सरकार के रिपोर्ट कार्ड के साथ जनता के बीच जाते हैं. इसके बाद पुनः चुनाव में अच्छा परिणाम आता है.
पश्चिमी यूपी में हुई थी बड़ी जीत
लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 की तुलना करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले चरण के पश्चिमी यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 में 58 सीटों पर मतदान हुआ था. जिसमें मीडिया द्वारा भारतीय जनता पार्टी को कमजोर बताया जा रहा था. इसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी ने सर्वाधिक वोट प्रतिशत इसी क्षेत्र से मिला था. पूरे यूपी वेस्ट में भारतीय जनता पार्टी ने 58 सीटों में से 47 सीटों पर जीत हासिल की थी. उन्होंने कहा कि कुछ जगह बीजेपी की हार हुई. भारतीय जनता पार्टी ने जनता के जनादेश का सम्मान किया. उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी जनकल्याण का काम कर रही है.
जनता ने दिया खूब आशीर्वाद
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को पूरब से पश्चिम तक और उत्तर से दक्षिण तक प्रदेश की जनता ने खूब आशीर्वाद दिया है. प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2014 में 90 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल हुई थी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में भी 80 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2019 में भी 51 प्रतिशत वोट भारतीय जनता पार्टी को मिला था. इतना प्रतिशत वोट 50 साल में भी किसी दल को नहीं मिला था. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में 70 प्रतिशत सीटें मिली थी. भाजपा को दो तिहाई बहुमत प्रदेश में मिला था. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता की सेवा के लिए काम कर रही है.
यह भी पढ़ें- विपक्ष का गठबंधन सिर्फ फोटो सेशन के लिए हुआ, जनता का गठबंधन पीएम मोदी के साथ: भूपेंद्र चौधर
यह भी पढ़ें- इंडिया गठबंधन में खींचतान, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सपा अध्यक्ष अखिलेश को बताया झूठा