ETV Bharat / state

मेरठ पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां - भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पिता-पुत्री हत्याकांड के मामले में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पीड़ित के परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया.

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने नहीं किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने नहीं किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 6:54 PM IST

मेरठ: भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद गुरुवार को सहारनपुर से मेरठ पहुंचे. यहां भीम आर्मी चीफ ने पिता-पुत्री हत्याकांड में पीड़ित के परिवार से मिलकर, उन्हें सांत्वना दी और कहा कि न्याय दिलाने के लिए वह उनके साथ है. बता दें बीती 27 जून की रात में एक तरफा प्यार में एक प्रेमी ने घर में घुसकर युवती और उसके ​पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गोली लगने से युवती का भाई भी घायल हुआ था.

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने नहीं किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

पीड़ित परिवार को दिया न्याय का भरोसा

गुरुवार को पिता-पुत्री हत्याकांड के मामले में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद थाना टीपीनगर क्षेत्र की शिवपुरम कालोनी में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. यहां पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया. इस दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, किसी को पुलिस का खौफ नहीं है. उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ हैं. भीम आर्मी चीफ ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से जनता को परेशान होना पड़ रहा है.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद जब शिवपुरम कालोनी पहुंचे तो इस दौरान सोशल डिस्टेंगिंग का उल्लंघन किया गया. उनके समर्थक और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटे रहे. इस दौरान एक दूसरे का हाथ पकड़कर भीम आर्मी चीफ का सुरक्षा घेरा भी बनाया गया. भीड़ में अधिकतर कार्यकर्ता बिना मास्क के थे. इससे पहले चंद्रशेखर के मेरठ आने की सूचना पर एलआईयू टोल प्लाजा पर पहुंच गई थी, लेकिन चंद्रशेखर ने टोल प्लाजा पहुंचने से पहले ही अपना काफिला सिवाया रजवाहे की पटरी पर मोड़ दिया और सिवाया गांव से होते हुए पुलिस को चकमा देकर मेरठ की ओर निकल गए.

मेरठ: भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद गुरुवार को सहारनपुर से मेरठ पहुंचे. यहां भीम आर्मी चीफ ने पिता-पुत्री हत्याकांड में पीड़ित के परिवार से मिलकर, उन्हें सांत्वना दी और कहा कि न्याय दिलाने के लिए वह उनके साथ है. बता दें बीती 27 जून की रात में एक तरफा प्यार में एक प्रेमी ने घर में घुसकर युवती और उसके ​पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गोली लगने से युवती का भाई भी घायल हुआ था.

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने नहीं किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

पीड़ित परिवार को दिया न्याय का भरोसा

गुरुवार को पिता-पुत्री हत्याकांड के मामले में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद थाना टीपीनगर क्षेत्र की शिवपुरम कालोनी में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. यहां पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया. इस दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, किसी को पुलिस का खौफ नहीं है. उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ हैं. भीम आर्मी चीफ ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से जनता को परेशान होना पड़ रहा है.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद जब शिवपुरम कालोनी पहुंचे तो इस दौरान सोशल डिस्टेंगिंग का उल्लंघन किया गया. उनके समर्थक और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटे रहे. इस दौरान एक दूसरे का हाथ पकड़कर भीम आर्मी चीफ का सुरक्षा घेरा भी बनाया गया. भीड़ में अधिकतर कार्यकर्ता बिना मास्क के थे. इससे पहले चंद्रशेखर के मेरठ आने की सूचना पर एलआईयू टोल प्लाजा पर पहुंच गई थी, लेकिन चंद्रशेखर ने टोल प्लाजा पहुंचने से पहले ही अपना काफिला सिवाया रजवाहे की पटरी पर मोड़ दिया और सिवाया गांव से होते हुए पुलिस को चकमा देकर मेरठ की ओर निकल गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.