मेरठः 21 जुलाई को भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी देश की राजधानी दिल्ली में तीन प्रमुख मांगों को लेकर बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक महापंचायत (जनसभा) प्रस्तावित है. इसमें चन्द्रशेखर ने प्रमुख विपक्षी दलों को भी आमंत्रित किया है. राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से इस कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दे दी गई है.
भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चन्द्रशेखर आजाद ने निर्णय लिया है कि वह 21 जुलाई को दिल्ली में जंतर-मंतर पर बड़ी पंचायत करेंगे. राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी भी उनके साथ रहेंगे. इस संबंध में रालोद ने सहमति दे दी है. इस प्रदर्शन के जरिए चंद्रशेखर आजाद अपनी ताकत का अहसास कराएंगे.
चंद्रशेखर आजाद इस प्रदर्शन के जरिए तीन प्रमुख मांगें उठाएंगे. इसमें चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की जाएगी. साथ ही चंद्रशेखर पर हुए हमले में जो आरोपी पकड़े गए हैं उनके नार्को टेस्ट की मांग की जाएगी. साथ ही चंद्रशेखर को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग भी की जाएगी. चंद्रशेखर के करीबी मनीष ने बताया कि हमने समान विचारधारा रखने वाले राजनैतिक दलों को भी आमंत्रित किया है. उन्होंने दावा किया यह महापंचायत ऐतिहासिक होगी. हम अपने नेता के लिए जेड प्लस सुरक्षा की मांग करेंगे.
बता दें कि बीती 28 जून को भीम आर्मी प्रमुख पर सहारनपुर में जानलेवा हमला हुआ था. उनकी कार में हमलावरों ने गोलियां दागीं थीं. इसमें से एक गोली उनकी पीठ को छूकर निकल गई थी. इस हमले में चंद्रशेखर बाल-बाल बच गए थे. पुलिस ने तीन हमलवारों को पकड़ा था. चन्द्रशेखर इस मामले में सीबीआई जांच की मांग उठा रहे हैं. उनकी इस मांग का कई विपक्षी दलों ने समर्थन भी किया है. इसी कड़ी में चंद्रशेखर दिल्ली में महापंचायत करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः गोल्डन टेंपल ट्रेन में आतंकी होने की सूचना से हड़कंप