मेरठ : एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एंटी रोमियो और मिशन शक्ति अभियान चलाकर बहु-बेटियों के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर अंकुश लगाने के दावे कर रही है, वहीं आदत से मजबूर वहसी दरिंदे न सिर्फ सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं बल्कि मासूम बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला मेरठ के थाना खरखोदा इलाके का है. जहां पड़ोस के एक युवक ने 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
चाट खिलाने के बहाने दुष्कर्म प्रयास
दरअसल, ये घटना थाना खरखौदा इलाके के कांशीराम कालोनी की है. परिजनों के मुताबिक, सोमवार की शाम 5 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इसी बीच मोहल्ले का फरमान नाम का युवक बच्ची को चाट खिलाने के बहाने सुनसान जगह ले गया. जहां आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की नाकाम कोशिश की. बच्ची ने शोर मचाया तो भीड़ आता देख आरोपी युवक फरमान बच्ची को छोड़कर मौके से फरार हो गया. उसके बाद आसपास के लोगों ने बच्ची को उसके घर भिजवाया.
जांच में जुटी पुलिस
बच्ची ने घर पहुंच कर आपबीती सुनाई तो सबके होश उड़ गए. आनन-फानन में परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ थाना खरखौदा में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. एएसपी सूरज राय ने बताया कि 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला संज्ञान में आया है. आरोपी युवक फरमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपी युवक सलाखों के पीछे पहुंच जाएगा.