ETV Bharat / state

सेना के जवान निकले लुटेरे, एक गिरफ्तार दूसरा हैदराबाद में - एक जवान हैदराबाद में तैनात

मेरठ में सेना के दो जवान लुटेरे निकले. इन लोगों ने दो लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. इसमें से एक जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. इसकी तैनाती इस समय हैदराबाद (Hyderabad) में है.

सेना के जवान निकले लुटेरे
सेना के जवान निकले लुटेरे
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 5:02 AM IST

मेरठ: सेना के अदम्य साहस और जज्बे को पूरा देश सलाम करता है, लेकिन सेना में कुछ ऐसे भी लोग शामिल हैं जिन्होंने गौरवशाली सेना के इतिहास पर दाग लगा दिया. मेरठ में बुलेट सवार चेन लुटेरे सेना के जवान निकले. यह खुलासा थाना सदर बाजार पुलिस ने किया. पुलिस ने एक सेना के जवान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका दूसरा साथी इस समय हैदराबाद (Hyderabad) में अपनी यूनिट में है. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा कि इनके जरिए दो लूटों का खुलासा हुआ है.

मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है. यहां सोमवार रात एक महिला से चेन लूट की वारदात हुई थी. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो पता चला कि बुलेट सवार तीन लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने तफ्तीश की तो पता लगा कि यह दोनों सेना के जवान हैं. थाना सदर बाजार पुलिस की मानें तो राजपूताना राइफल्स में सिपाही के पद पर तैनात आकाश और उसका साथी सनी शहर में बुलेट पर सवार होकर चेन लूट की वारदात को अंजाम देते हैं.

पढ़ें: स्लॉटर हाउस बने रोहिंग्याओं का ठिकाना, मानव तस्करों की तलाश में जुटी UP ATS

इन्होंने मेरठ के थाना नौचंदी और सदर बाजार क्षेत्र में चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं थाना नौचंदी क्षेत्र में 61 साल की बुजुर्ग महिला को इन जवानों ने लूट लिया. दोनों ही मामलों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लग गए. इसके आधार पर तहकीकात शुरू की गई. पुलिस पूछताछ में पता लगा कि आकाश और सनी सेना के जवान हैं. उनकी बुलेट पर आर्मी भी लिखा था. जब पुलिस इन तक पहुंची तो इन्होंने लूट करने की वारदात को कुबूल किया. इसके बाद आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया और सनी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. सनी की तैनाती हैदराबाद में हैं. मेरठ के थाना सदर बाजार में इन दोनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.

मेरठ: सेना के अदम्य साहस और जज्बे को पूरा देश सलाम करता है, लेकिन सेना में कुछ ऐसे भी लोग शामिल हैं जिन्होंने गौरवशाली सेना के इतिहास पर दाग लगा दिया. मेरठ में बुलेट सवार चेन लुटेरे सेना के जवान निकले. यह खुलासा थाना सदर बाजार पुलिस ने किया. पुलिस ने एक सेना के जवान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका दूसरा साथी इस समय हैदराबाद (Hyderabad) में अपनी यूनिट में है. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा कि इनके जरिए दो लूटों का खुलासा हुआ है.

मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है. यहां सोमवार रात एक महिला से चेन लूट की वारदात हुई थी. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो पता चला कि बुलेट सवार तीन लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने तफ्तीश की तो पता लगा कि यह दोनों सेना के जवान हैं. थाना सदर बाजार पुलिस की मानें तो राजपूताना राइफल्स में सिपाही के पद पर तैनात आकाश और उसका साथी सनी शहर में बुलेट पर सवार होकर चेन लूट की वारदात को अंजाम देते हैं.

पढ़ें: स्लॉटर हाउस बने रोहिंग्याओं का ठिकाना, मानव तस्करों की तलाश में जुटी UP ATS

इन्होंने मेरठ के थाना नौचंदी और सदर बाजार क्षेत्र में चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं थाना नौचंदी क्षेत्र में 61 साल की बुजुर्ग महिला को इन जवानों ने लूट लिया. दोनों ही मामलों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लग गए. इसके आधार पर तहकीकात शुरू की गई. पुलिस पूछताछ में पता लगा कि आकाश और सनी सेना के जवान हैं. उनकी बुलेट पर आर्मी भी लिखा था. जब पुलिस इन तक पहुंची तो इन्होंने लूट करने की वारदात को कुबूल किया. इसके बाद आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया और सनी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. सनी की तैनाती हैदराबाद में हैं. मेरठ के थाना सदर बाजार में इन दोनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.