ETV Bharat / state

नाम बदलकर प्यार फिर शारीरिक शोषण, अब आरोपी ने पीड़िता को दी 35 टुकड़े करने की धमकी - मेरठ क्राइम न्यूज

मेरठ में एक युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि गैर समुदाय के युवक ने धोखे से उसके साथ दोस्ती की फिर शारीरिक शोषण किया.

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 4:04 PM IST

मेरठ: जनपद में एक युवती ने दूसरे समुदाय के व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और ठगी करने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवती ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की निवासी है. पीड़िता ने बताया कि करीब 2 साल से शिवम उर्फ मुज्जमिल से अफेयर चल रहा है.

युवती ने बताया कि आरोपी युवक गैर समुदाय का है, जब उसकी दोस्ती हुई थी. तब आरोपी ने अपना नाम शिवम उर्फ पिंकू बताया था. धीरे-धीरे युवती की दोस्ती बढ़ गई और फिर दोनों एक दूसरे मिलने लगे. पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी शिवम उर्फ मुज्जमिल ने शादी का झांसा देकर उसका कई बार शारीरिक शोषण किया. युवती का शिवम 3 बार अबॉर्शन भी करवा चुका है. युवती ने आरोप लगाया कि शिवम उर्फ मज्जमिल ने उसके लाखों रुपये हड़प लिए हैं. जब युवती ने शादी का दवाब बनाया, तो युवक ने युवती को जान से मारने की धमकी दी.

जानकारी देते सीओ अभिषेक पटेल

पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, आरोपी ने युवती को दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड की तरह वारदात को अंजाम देने की धमकी दी है. आरोपी ने युवती से कहा कि यदि वह बात नहीं मानेगी, तो उसके 35 टुकड़े करके फेंक देगा. धमकी मिलने के बाद पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि थाना पुलिस को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है.


इसे पढ़ें- 22 महीनों में 709 युवकों ने किया लव जिहाद, केशव बोले, जिहाद की आड़ मे हो रहीं हत्याएं सुनियोजित साजिश

मेरठ: जनपद में एक युवती ने दूसरे समुदाय के व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और ठगी करने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवती ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की निवासी है. पीड़िता ने बताया कि करीब 2 साल से शिवम उर्फ मुज्जमिल से अफेयर चल रहा है.

युवती ने बताया कि आरोपी युवक गैर समुदाय का है, जब उसकी दोस्ती हुई थी. तब आरोपी ने अपना नाम शिवम उर्फ पिंकू बताया था. धीरे-धीरे युवती की दोस्ती बढ़ गई और फिर दोनों एक दूसरे मिलने लगे. पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी शिवम उर्फ मुज्जमिल ने शादी का झांसा देकर उसका कई बार शारीरिक शोषण किया. युवती का शिवम 3 बार अबॉर्शन भी करवा चुका है. युवती ने आरोप लगाया कि शिवम उर्फ मज्जमिल ने उसके लाखों रुपये हड़प लिए हैं. जब युवती ने शादी का दवाब बनाया, तो युवक ने युवती को जान से मारने की धमकी दी.

जानकारी देते सीओ अभिषेक पटेल

पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, आरोपी ने युवती को दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड की तरह वारदात को अंजाम देने की धमकी दी है. आरोपी ने युवती से कहा कि यदि वह बात नहीं मानेगी, तो उसके 35 टुकड़े करके फेंक देगा. धमकी मिलने के बाद पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि थाना पुलिस को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है.


इसे पढ़ें- 22 महीनों में 709 युवकों ने किया लव जिहाद, केशव बोले, जिहाद की आड़ मे हो रहीं हत्याएं सुनियोजित साजिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.