मेरठः जिले में सोमवार को कांग्रेसियों ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra in Meerut) निकाली. इस दौरान महिला नेत्री ने हंगामा कर दिया. महिला का आरोप था कि यात्रा के नाम पर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने उससे पांच हजार रुपए मांगे. महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, कांग्रेस नेता इस मामले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं.
इस मामले को लेकर मेरठ के कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस में नहीं है. उस महिला समेत कई ऐसे नेता जो पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
वहीं, पार्टी के प्रवक्ता हरिकिशन ने बताया कि हंगामा करने वाली रीना शर्मा पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता है. हालांकि पैसे मांगने के आरोप को वह अनुचित बताते रहे. वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बारे में महिला रीना शर्मा ने कहा कि उन्हें इस मामले में कुछ भी नहीं कहना है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले इस महिला ने एक साड़ी के शोरूम पर जाकर खराब साड़ी देने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं महिला ने तब शोरूम के सामने सड़क पर रखकर साड़ी को आग लगाकर काफी हंगामा किया था. इसके बाद शोरूम के मालिक को पैसे वापस करने पड़े थे. इस पूरे मामले में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष भी सफाई देते नजर आए.