मेरठ: जनपद में शराबियों मे पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है. शराब पी रहे युवकों को जब दारोगा ने खदेड़ने का प्रयास किया तो उल्टे शराबियों ने दरोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पुलिस ने इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई.
क्या है पूरा मामला
- थाना फलावदा क्षेत्र के सकौती मार्ग की घटना.
- एंटी रोमियो अभियान के तहत महलका चौकी इंचार्ज पवन मलिक गश्त कर रहे थे.
- चौकी इंचार्ज ने ठेके से शराबियों को खदेड़ने का प्रयास किया था.
- शराबियों ने गश्त कर रहे दारोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,
- शराबियों की पिटाई से महलका चौकी इंचार्ज पवन मलिक अस्पताल में भर्ती हैं.
- पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें:-गाजीपुर: दिन दहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
जो भी व्यक्ति अब शराब के ठेकों के बाहर या फिर अंडों के स्टॉल पर शराब पीता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ठेके स्वामी के खिलाफ भी लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई होगी.
-अविनाश पांडे, एसपी देहात