ETV Bharat / state

मेरठ में छायी है स्मॉग की चादर, जहरीली हुई हवा

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में लगातार एक्यूआई में इजाफा देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब स्थिति में रहा था और शनिवार को भी कुछ खास असर देखने को नहीं मिल रहा है.

etv bharat
एयर क्वालिटी इंडेक्स 342 के पार
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 12:40 PM IST

मेरठ: स्मॉग की चादर शहर में छाई हुई है. इसकी वजह से शहर में हवा की हालत सुधर नहीं रही है. शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद ही खराब स्थिति में रहा था और शनिवार को भी एक्यूआई में कुछ खास कमी नहीं देखी गई. वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा न हो, इसके लिए नगर निगम लगातार पानी का छिड़काव करा रहा है और प्रदूषण विभाग सख्ती किए हुए है, लेकिन वायु प्रदूषण में उतार-चढ़ाव बना हुआ है.

शुक्रवार को रिकॉर्ड 342 रहा AQI

शुक्रवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 342 रिकॉर्ड किया गया था. सुबह के समय यह करीब 400 के आसपास था, लेकिन दोपहर बाद चली हवा के बाद इसमें सुधार हुआ और शाम तक इसका औसत 342 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया. एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ने की वजह से सुबह के समय स्मॉग छाया रहता है. हवा की क्वालिटी खराब होने की वजह से स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव दिखाई दे रहा है. आंखों में एलर्जी की शिकायत सामने आ रही है.

नगर निगम ने कराया पानी का छिड़काव
एयर क्वालिटी इंडेक्स न बढ़े इसके लिए नगर निगम लगातार सड़कों पर पानी का छिड़काव करा रहा है. हाईवे पर जहां निर्माण कार्य चल रहा है. वहां भी पानी का छिड़काव किया जा रहा है. बाजारों में भी नगर निगम की टीम पानी का छिड़काव कर रही है, ताकि धूल न उड़ सके. वहीं दूसरी ओर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है. ऐसे स्थानों पर चेकिंग की जा रही है, जहां प्रतिबंधित ईंधन जलने की संभावना है.

अभी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा. रात के तापमान में गिरावट आएगी, जिस कारण ठंड का अहसास तेज होगा. नमी बढ़ने की वजह से प्रदू‌षण में बढ़ोतरी होगी. मौसम कार्यालय पर शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

डॉ. यूपी शाही, मौसम विशेषज्ञ, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि ​विश्वविद्यालय

मेरठ: स्मॉग की चादर शहर में छाई हुई है. इसकी वजह से शहर में हवा की हालत सुधर नहीं रही है. शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद ही खराब स्थिति में रहा था और शनिवार को भी एक्यूआई में कुछ खास कमी नहीं देखी गई. वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा न हो, इसके लिए नगर निगम लगातार पानी का छिड़काव करा रहा है और प्रदूषण विभाग सख्ती किए हुए है, लेकिन वायु प्रदूषण में उतार-चढ़ाव बना हुआ है.

शुक्रवार को रिकॉर्ड 342 रहा AQI

शुक्रवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 342 रिकॉर्ड किया गया था. सुबह के समय यह करीब 400 के आसपास था, लेकिन दोपहर बाद चली हवा के बाद इसमें सुधार हुआ और शाम तक इसका औसत 342 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया. एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ने की वजह से सुबह के समय स्मॉग छाया रहता है. हवा की क्वालिटी खराब होने की वजह से स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव दिखाई दे रहा है. आंखों में एलर्जी की शिकायत सामने आ रही है.

नगर निगम ने कराया पानी का छिड़काव
एयर क्वालिटी इंडेक्स न बढ़े इसके लिए नगर निगम लगातार सड़कों पर पानी का छिड़काव करा रहा है. हाईवे पर जहां निर्माण कार्य चल रहा है. वहां भी पानी का छिड़काव किया जा रहा है. बाजारों में भी नगर निगम की टीम पानी का छिड़काव कर रही है, ताकि धूल न उड़ सके. वहीं दूसरी ओर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है. ऐसे स्थानों पर चेकिंग की जा रही है, जहां प्रतिबंधित ईंधन जलने की संभावना है.

अभी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा. रात के तापमान में गिरावट आएगी, जिस कारण ठंड का अहसास तेज होगा. नमी बढ़ने की वजह से प्रदू‌षण में बढ़ोतरी होगी. मौसम कार्यालय पर शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

डॉ. यूपी शाही, मौसम विशेषज्ञ, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि ​विश्वविद्यालय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.