ETV Bharat / state

UP Elections 2022: आज यूपी में बढ़ेगा सियासी पारा, मेरठ में हुंकार भरेंगे ओवैसी - उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले जहां सभी राजनीतिक दल अपना राजनीतिक आधार तलाश रहे हैं, वहीं यूपी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर चुकी है. AIMIM चीफ ओवैसी आज मेरठ में रैली करने वाले हैं. जिसे लेकर पार्टी वर्कर्स व नेताओं ने तमाम तैयारी भी कर चुके हैं.

मेरठ में हुंकार भरेंगे ओवैसी
मेरठ में हुंकार भरेंगे ओवैसी
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 7:46 AM IST

मेरठ: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी आज यानी शनिवार को मेरठ में रहेंगे. ओवैसी यहां रैली को सम्बोधित करने आ रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी प्रदेश में 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. लेकिन पार्टी के जिलाध्यक्ष और आयोजकों का दावा है कि उन्हें मात्र 100 लोगों की सभा करने की अनुमति जिला प्रशासन ने दी है. जबकि जिले के प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि अब तक कोई परमिशन नहीं दी गई है. वहीं, शनिवार दोपहर ओवैसी का मेरठ पहुंचने का कार्यक्रम कार्यकर्ता फाइनल बता रहे हैं.




अब तक असदुद्दीन ओवैसी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रैलियां कर चुके हैं. पश्चिमी यूपी में मुसलमानों को एकजुट करने के लिए मेरठ में ओवैसी की शनिवार को रैली प्रस्तावित मानी जा रही है. इस संबंध में पार्टी नेताओं का कहना है कि उन्हें देरी से परमीशन दी गई है, हालांकि एडीएम सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट दोनों अधिकारियों ने कहा है कि कोई परमिशन नहीं दी गई है.

आज यूपी में बढ़ेगा सियासी पारा
आज यूपी में बढ़ेगा सियासी पारा

वहीं, जिला अध्यक्ष फहीम अहमद ने बताया कि उन्हें सशर्त परमिशन मिल चुकी है, उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सभा स्थल पर कुछ इंतजाम करने के बारे में कहा था हमने वो भी पूरे कर लिए हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि कुछ माह पूर्व भी ओवैसी मेरठ में सभा करने वाले थे, लेकिन तब उन्हें परमिशन नहीं मिली थी.

यह भी पढ़ें- PM मोदी आज शाहजहांपुर में, गंगा एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास

उम्मीद है कि रैली में अतीक अहमद की पत्नी भी भागीदारी कर सकती हैं, जो कहीं न कहीं राजनीति को गर्म करने का काम करेगी. AIMIM के जिले के नेताओं का कहना है कि उनके मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को कल मेरठ में होने वाली रैली की तैयारियां पूरी करने की अनुमति प्रशासन की ओर से दी गई है. गौरतलब है कि 7 नवंबर को मेरठ में ओवैसी की रैली को प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने से पार्टी कार्यकर्ता निराश थे, जबकि अबकी बार कार्यकर्ता दावा कर रहे हैं कि परमिशन मिल चुकी है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी आज यानी शनिवार को मेरठ में रहेंगे. ओवैसी यहां रैली को सम्बोधित करने आ रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी प्रदेश में 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. लेकिन पार्टी के जिलाध्यक्ष और आयोजकों का दावा है कि उन्हें मात्र 100 लोगों की सभा करने की अनुमति जिला प्रशासन ने दी है. जबकि जिले के प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि अब तक कोई परमिशन नहीं दी गई है. वहीं, शनिवार दोपहर ओवैसी का मेरठ पहुंचने का कार्यक्रम कार्यकर्ता फाइनल बता रहे हैं.




अब तक असदुद्दीन ओवैसी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रैलियां कर चुके हैं. पश्चिमी यूपी में मुसलमानों को एकजुट करने के लिए मेरठ में ओवैसी की शनिवार को रैली प्रस्तावित मानी जा रही है. इस संबंध में पार्टी नेताओं का कहना है कि उन्हें देरी से परमीशन दी गई है, हालांकि एडीएम सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट दोनों अधिकारियों ने कहा है कि कोई परमिशन नहीं दी गई है.

आज यूपी में बढ़ेगा सियासी पारा
आज यूपी में बढ़ेगा सियासी पारा

वहीं, जिला अध्यक्ष फहीम अहमद ने बताया कि उन्हें सशर्त परमिशन मिल चुकी है, उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सभा स्थल पर कुछ इंतजाम करने के बारे में कहा था हमने वो भी पूरे कर लिए हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि कुछ माह पूर्व भी ओवैसी मेरठ में सभा करने वाले थे, लेकिन तब उन्हें परमिशन नहीं मिली थी.

यह भी पढ़ें- PM मोदी आज शाहजहांपुर में, गंगा एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास

उम्मीद है कि रैली में अतीक अहमद की पत्नी भी भागीदारी कर सकती हैं, जो कहीं न कहीं राजनीति को गर्म करने का काम करेगी. AIMIM के जिले के नेताओं का कहना है कि उनके मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को कल मेरठ में होने वाली रैली की तैयारियां पूरी करने की अनुमति प्रशासन की ओर से दी गई है. गौरतलब है कि 7 नवंबर को मेरठ में ओवैसी की रैली को प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने से पार्टी कार्यकर्ता निराश थे, जबकि अबकी बार कार्यकर्ता दावा कर रहे हैं कि परमिशन मिल चुकी है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.