ETV Bharat / state

कृषि उत्पादक संगठन बनाकर किसानों को लाभान्वित करने की हो रही कोशिश :सूर्यप्रताप शाही

author img

By

Published : Aug 31, 2021, 4:45 PM IST

यूपी के मेरठ में सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि सपा सरकार किसानों का दस हजार करोड़ रुपये छोड़कर गई थी. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार आने पर बकाया किसानों के गन्ने का भुगतान कराया गया.

कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही
कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही

मेरठ: कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही मंगलवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. कृषि मंत्री ने कहा कि यूपी में गन्ना उत्पादक क्षेत्रफल में हो रही निरन्तर बढोत्तरी इस बात का प्रतीक है कि गन्ना किसानों का सरकार पर भरोसा बढ़ा है. कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की मंशा के मुताबिक प्रदेश में भी कृषि उत्पादन संघटन बनाने के प्रयास हो रहे हैं, ताकि किसानों की आय बढ़ेगी.


कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में कृषि उत्पादक संगठन बनाने पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि यूपी में कृषि उत्पादक संगठन बनाने को लेकर कोशिशें हो रही हैं. प्रदेश में किसानों को लाभान्वित करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन संगठन बनने से किसान की आय बढ़ेगी और बिचौलिए हटाने के लिए सरकार ने कोशिश की हैं. मंत्री ने सपा के शासनकाल को लेकर कहा कि पूर्व की सरकार किसानों का दस हजार करोड़ रुपये छोड़कर गई थी. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार आने पर बकाया किसानों के गन्ने का भुगतान कराया गया.

कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही
मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि 2019-2020 का शत प्रतिशत गन्ना किसानों का भुगतान हो चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले पेराई सत्र 2020-2021 का गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर सरकार गम्भीर है. 16 अगस्त तक पांच हजार करोड़ से कम का इस पेराई सत्र का भुगतान भी शेष है, जिसे लेकर सरकार लगातार गम्भीरता बरत रही है.

मेरठ: कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही मंगलवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. कृषि मंत्री ने कहा कि यूपी में गन्ना उत्पादक क्षेत्रफल में हो रही निरन्तर बढोत्तरी इस बात का प्रतीक है कि गन्ना किसानों का सरकार पर भरोसा बढ़ा है. कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की मंशा के मुताबिक प्रदेश में भी कृषि उत्पादन संघटन बनाने के प्रयास हो रहे हैं, ताकि किसानों की आय बढ़ेगी.


कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में कृषि उत्पादक संगठन बनाने पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि यूपी में कृषि उत्पादक संगठन बनाने को लेकर कोशिशें हो रही हैं. प्रदेश में किसानों को लाभान्वित करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन संगठन बनने से किसान की आय बढ़ेगी और बिचौलिए हटाने के लिए सरकार ने कोशिश की हैं. मंत्री ने सपा के शासनकाल को लेकर कहा कि पूर्व की सरकार किसानों का दस हजार करोड़ रुपये छोड़कर गई थी. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार आने पर बकाया किसानों के गन्ने का भुगतान कराया गया.

कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही
मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि 2019-2020 का शत प्रतिशत गन्ना किसानों का भुगतान हो चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले पेराई सत्र 2020-2021 का गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर सरकार गम्भीर है. 16 अगस्त तक पांच हजार करोड़ से कम का इस पेराई सत्र का भुगतान भी शेष है, जिसे लेकर सरकार लगातार गम्भीरता बरत रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.