मेरठः कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रविवार को कृषि विज्ञान केंद्रों की 29 वीं वार्षिक क्षेत्रीय कार्यशाला में शिरकत करने मेरठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार रवि के सीजन को देखते हुए बड़े पैमाने पर तोरिया की मिनी किट किसानों को निशुल्क उपलब्ध कराने जा रही है. ये कार्य शुरू भी हो चुका है. वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अखिलेश यादव और नीतीश कुमार के पोस्टर पर जमकर तंज कसा. उन्होंने फिल्मी डॉयलाग में तंज कसते हुए कहा कि हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे. उन्होंने कहा कि 2024 में मोदीजी के सामने एक न चलेगी ये फिर डूबेंगे.
बता दें कि यूपी में अब पोस्टर पॉलिटिक्स (poster politics) शुरू हो चुकी है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और नीतीश कुमार की तस्वीरों के साथ लखनऊ में समाजवादी पार्टी मुख्यालय के बाहर एक पोस्टर लगा है, जिस पर लिखा गया है कि यूपी+बिहार=गयी मोदी सरकार. यह पोस्टर आज सुर्खियों में बना हुआ है इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. बता दें, कि हाल ही में नीतीश कुमार और अखिलेश यादव की दिल्ली में मुलाकात हुई थी. इसके बाद से यह समीकरण तेज हो गए हैं कि नीतीश कुमार को विपक्ष का चेहरा बनाने को लेकर अखिलेश यादव ने भी अपनी रजामंदी दे दी है.
मेरठ पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 23 लाख सोलर पंप सरकार राज्य के अंदर किसानों के लिए लगवाने जा रही है. इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर के लगभग 260 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. उन्होंने कहा कि किसानों के सिंचाई संसाधनों को बढ़ाने के लिए सरकार कार्य कर रही है. 2100 ने नलकूप लगाने का निर्णय लिया है. इसमें 941 करोड़ रुपये खर्चा करके 2100 नलकूप 63 जिलों में लगाए जाएंगे, जहां पानी का जलस्तर नीचे नहीं खिसका है. उन्होंने बताया कि 192 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं, जिसमें बायो पेस्टीसाइड, बायो इंसेक्टिसाइड के व छोटे-छोटे कृषि उपकरणों को सरकार को उपलब्ध कराएगी. लगभग 400 करोड़ रुपये के बड़े कृषि यंत्र अनुदान पर किसानों को देंगे.
पढ़ेंः यूपी+बिहार= गयी मोदी सरकार, नीतीश कुमार के समर्थन में सपा का पोस्टर, जानें क्या बोली BJP
बारिश को लेकर पूछे गए सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि सीएम के आदेश के बाद जिले के अफसरों के साथ डीएम इस पर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. वहीं, किसान को किस तरह की राहत मिलेगी, इस सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि इसके लिए अभी इंतजार करें.
अखिलेश यादव के 100 विधायकों के साथ केशव मौर्य समाजवादी पार्टी में आ जाएं उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे इस बयान पर कृषि मंत्री ने कहा कि उन्हें तो जनता ने मुख्यमंत्री बनने से रोक दिया, वे क्यों नहीं बन गए? पहले खुद बनकर के दिखाए होते तो केशव प्रसाद जी के लिए कहते. उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य पार्टी के बहुत ही समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ता हैं, जिनके कहीं जाने का सवाल ही नहीं उठता. ये अपनी असफलता को छिपाने के लिए जनता को भ्रमित करने का कार्य अखिलेश यादव कर रहे हैं.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 'समाजवादी पार्टी ने 2022 के पहले भतीजे और बुआजी का पोस्टर लगाया था. कहा था कि भतीजा और बुआजी मिलकर सरकार बनाएंगे और आई यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार. उन्होंने कहा कि बहनजी भी डूब गईं अखिलेश के साथ जाकर के और वे खुद भी डूब गए. कृषि मंत्री ने कहा कि उसी तरीके से 2024 के चुनाव में भी दोनों मोदी के सामने डूब जाने वाले हैं.
उन्होंने हिंदी फिल्म रौती का डायलॉग भी बोल दिया कि हम तो डूबेंगे सनम, तुमको भी ले डूबेंगे.'
पढ़ेंः डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले, फिरोजाबाद के लिए करेंगे बेहतर इंतजाम