मेरठः सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के उद्यान विभाग अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश का कहना है कि यह समय आलू की बुवाई के लिए सबसे उचित समय है. इस समय किसान अपने खेत को अच्छे से तैयार कर आलू की बुवाई का कार्य पूरा कर सकते हैं. आलू की बुवाई के लिए रोग रहित बीज का ही प्रयोग करना चाहिए.
पढ़ेंः-मेरठ: स्मॉग का असर अभी नहीं होगा कम, छाई रहेगी धुंध
डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि आलू की अगेती किस्म की बुवाई का समय निकल चुका है. यह समय मुख्य प्रजातियों के लिए उचित है. आलू की कुफरी बहार, पुखराज, आनंद आदि प्रजाति के लिए यह समय सबसे अधिक अनुकूल और उचित समय है. बुवाई के समय किसानों को संतुलित उर्वरकों का ही प्रयोग करना चाहिए.