मेरठ: जनपद में बुधवार से गाली बंद अभियान की शुरुआत(abuse stop campaign start) की गई है. खास तौर से महिला केंद्रित गाली से मुक्त कराने के लिए इस खास अभियान को चलाया गया है. इस अभियान के तहत घर-घर में गाली बंद के पोस्टर(gali bandh poster) चस्पा किए जा रहे हैं.
गाली बंद अभियान की शुरूआत हरियाणा के जींद जिले के बीबीपुर निवासी सुनील जागलान ने की है. इस अभियान के तहत घर-घर गाली बंद अभियान के चार्ट लगाए जाने हैं. इस चार्ट पर घर के सदस्यों के नाम लिखकर उनके द्वारा दी जाने वाली गालियों की संख्या भी हर दिन लिखी जाएगी. सुनील जागलान का जिक्र पीएम मोदी भी मन की बात कार्यक्रम में उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की वजह से कई बार कर चुके हैं. सुनील जागलान इससे पहले उस वक्त भी प्रदेश में चर्चा में आए थे जब उन्होंने मेरठ में माहवारी के विषय पर जागरूकता के लिए पीरियड चार्ट अभियान(period chart campaign) शुरू किया था. वहीं उससे पहले उन्होंने लड़कियों की शादी की उम्र संवैधानिक तौर पर 21 वर्ष करने के लिए लाडो पंचायत आयोजित की थी. सुनील जागलान सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन (Selfie With Daughter Foundation)नामक संस्था चलाते हैं.
शहर निवासी अलशिफा ने बताया कि बेहद ही सही रहेगा जो भी महिला केंद्रित गालियां हैं उनसे मुक्ति के लिए ये अभियान कारगर साबित होगा. मैने भी अपने घर में गाली बंद चार्ट लगाया है. वहीं, युवा जुबैर ने बताया कि कई बार देखा जाता है कि कई परिवार ऐसे होते हैं जहां घर-घर में महिला केंद्रित गाली दी जाती हैं. उन्होंने भी अपने घर में गाली बंद अभियान का चार्ट लगाया है. अब जब भी कोई सदस्य गाली देगा तो निश्चित ही ऐसे शख्स को अफसोस भी होगा. इस अभियान की खास बात ये है कि जो भी लोग अपने परिवार में बोलचाल में या फिर कैसे भी गाली देते हैं उनके व्यवहार में निश्चित ही बदलाव आएगा और निश्चित ही ये गालियां धीरे धीरे चलन के बाहर हो जाएंगी. परिवार के गालीबाज सदस्यों का ब्यौरा चार्ट पर लिखा जाएगा.
यह भी पढ़ें:मेरठ में बेटियों ने तोड़ी चुप्पी, घरों में लगने लगे पीरियड चार्ट
पीरियड चार्ट के बाद अब घरों में लग रहे गाली बंद चार्ट, घर में गालीबाजों का लिखा जाएगा ब्यौरा... - Selfie With Daughter Foundation
मेरठ में पीरियड चार्ट के बाद गाली बंद अभियान के तहत लोग अपने घरों के बाहर गाली बंद चार्ट लगा रहे है. महिलाओें से जुड़ी गालियों को बंद करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है.
मेरठ: जनपद में बुधवार से गाली बंद अभियान की शुरुआत(abuse stop campaign start) की गई है. खास तौर से महिला केंद्रित गाली से मुक्त कराने के लिए इस खास अभियान को चलाया गया है. इस अभियान के तहत घर-घर में गाली बंद के पोस्टर(gali bandh poster) चस्पा किए जा रहे हैं.
गाली बंद अभियान की शुरूआत हरियाणा के जींद जिले के बीबीपुर निवासी सुनील जागलान ने की है. इस अभियान के तहत घर-घर गाली बंद अभियान के चार्ट लगाए जाने हैं. इस चार्ट पर घर के सदस्यों के नाम लिखकर उनके द्वारा दी जाने वाली गालियों की संख्या भी हर दिन लिखी जाएगी. सुनील जागलान का जिक्र पीएम मोदी भी मन की बात कार्यक्रम में उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की वजह से कई बार कर चुके हैं. सुनील जागलान इससे पहले उस वक्त भी प्रदेश में चर्चा में आए थे जब उन्होंने मेरठ में माहवारी के विषय पर जागरूकता के लिए पीरियड चार्ट अभियान(period chart campaign) शुरू किया था. वहीं उससे पहले उन्होंने लड़कियों की शादी की उम्र संवैधानिक तौर पर 21 वर्ष करने के लिए लाडो पंचायत आयोजित की थी. सुनील जागलान सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन (Selfie With Daughter Foundation)नामक संस्था चलाते हैं.
शहर निवासी अलशिफा ने बताया कि बेहद ही सही रहेगा जो भी महिला केंद्रित गालियां हैं उनसे मुक्ति के लिए ये अभियान कारगर साबित होगा. मैने भी अपने घर में गाली बंद चार्ट लगाया है. वहीं, युवा जुबैर ने बताया कि कई बार देखा जाता है कि कई परिवार ऐसे होते हैं जहां घर-घर में महिला केंद्रित गाली दी जाती हैं. उन्होंने भी अपने घर में गाली बंद अभियान का चार्ट लगाया है. अब जब भी कोई सदस्य गाली देगा तो निश्चित ही ऐसे शख्स को अफसोस भी होगा. इस अभियान की खास बात ये है कि जो भी लोग अपने परिवार में बोलचाल में या फिर कैसे भी गाली देते हैं उनके व्यवहार में निश्चित ही बदलाव आएगा और निश्चित ही ये गालियां धीरे धीरे चलन के बाहर हो जाएंगी. परिवार के गालीबाज सदस्यों का ब्यौरा चार्ट पर लिखा जाएगा.
यह भी पढ़ें:मेरठ में बेटियों ने तोड़ी चुप्पी, घरों में लगने लगे पीरियड चार्ट