ETV Bharat / state

युवा व्यापारी की हत्या पर फूटा गुस्सा, शव सड़क पर रखकर लगाया जाम - मेरठ की खबर

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शनिवार रात युवा व्यापारी की हत्या के बाद रविवार को आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया. व्यापारियों व परिजनों ने शव सड़क पर रखकर हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

युवा व्यापारी की हत्या पर फूटा गुस्सा
युवा व्यापारी की हत्या पर फूटा गुस्सा
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 8:46 AM IST

मेरठ : जिले के कस्बा सरधना में शनिवार की रात युवा व्यापारी की हत्या के बाद व्यापारी वर्ग का गुस्सा फूट पड़ा. रविवार को व्यापारियों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. इतना ही नहीं कस्बा सरधना के सभी बाजार भी बंद कर दिए. व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक हत्यारोपी पकड़े नहीं जाएंगे, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और भीड़ को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन व्यापारी अपनी मांग पर अड़े रहे. आला अधिकारियों और स्थानीय विधायक संगीत सोम ने मौके पर पहुंचकर हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम खुला.

युवा व्यापारी की हत्या पर फूटा गुस्सा

जिम से लौटते वक्त की गई हत्या
आपको बता दें कि शनिवार की देर रात दीपक (20) पुत्र ओमपाल रोजमर्रा की तरह जिम में कसरत करने गया हुआ था. जिम से लौट दीपक अपने दोस्त सुमित के साथ दौराला रोड के होटल में खाना खाने गया. जैसे ही वे खाना खाकर होटल से 200 मीटर दूर पहुंचे तो पहले से ही घात लगाए बैठे बाइक सवार दो हमलावरों ने दीपक के सिर में गोली मार दी. सुमित को भी जान से मारने की धमकी देर फरार हो गए.

हत्या के बाद मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक दीपक सरधना कस्बे में न सिर्फ जूतों की दुकान चलाता है बल्कि एक जिम में ट्रेनर का काम भी करता है. युवा जूता व्यापारी की हत्या के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस महकमे में भी हड़कंप है. पुलिस ने रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज हत्यारों की तलाश शुरू कर दी.

शव सड़क पर रख लगाया जाम
रविवार को पोस्टमार्टम होने के बाद शव कस्बे में पहुंचा तो व्यापारियों का आक्रोश फूट पड़ा. व्यापारियों ने कस्बे के सभी बाजार बंद कर दिए. शव को सड़क पर रख कर दौराला रोड जाम कर दिया. व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर एलान किया कि जब तक हत्यारोपी नहीं पकड़े जाएंगे तब तक अंतिम संस्कार नहीं होगा. मामले में एसएसपी अजय कुमार साहनी का कहना है कि शनिवार की रात में दीपक की हत्या कर दी गई थी. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. व्यापारियों और परिजनों की कुछ मांगे थी, जिनको लेकर जाम लगाया गया था. फिलहाल भीड़ को शांत कर जाम खुलवाया दिया गया है.

मेरठ : जिले के कस्बा सरधना में शनिवार की रात युवा व्यापारी की हत्या के बाद व्यापारी वर्ग का गुस्सा फूट पड़ा. रविवार को व्यापारियों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. इतना ही नहीं कस्बा सरधना के सभी बाजार भी बंद कर दिए. व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक हत्यारोपी पकड़े नहीं जाएंगे, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और भीड़ को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन व्यापारी अपनी मांग पर अड़े रहे. आला अधिकारियों और स्थानीय विधायक संगीत सोम ने मौके पर पहुंचकर हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम खुला.

युवा व्यापारी की हत्या पर फूटा गुस्सा

जिम से लौटते वक्त की गई हत्या
आपको बता दें कि शनिवार की देर रात दीपक (20) पुत्र ओमपाल रोजमर्रा की तरह जिम में कसरत करने गया हुआ था. जिम से लौट दीपक अपने दोस्त सुमित के साथ दौराला रोड के होटल में खाना खाने गया. जैसे ही वे खाना खाकर होटल से 200 मीटर दूर पहुंचे तो पहले से ही घात लगाए बैठे बाइक सवार दो हमलावरों ने दीपक के सिर में गोली मार दी. सुमित को भी जान से मारने की धमकी देर फरार हो गए.

हत्या के बाद मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक दीपक सरधना कस्बे में न सिर्फ जूतों की दुकान चलाता है बल्कि एक जिम में ट्रेनर का काम भी करता है. युवा जूता व्यापारी की हत्या के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस महकमे में भी हड़कंप है. पुलिस ने रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज हत्यारों की तलाश शुरू कर दी.

शव सड़क पर रख लगाया जाम
रविवार को पोस्टमार्टम होने के बाद शव कस्बे में पहुंचा तो व्यापारियों का आक्रोश फूट पड़ा. व्यापारियों ने कस्बे के सभी बाजार बंद कर दिए. शव को सड़क पर रख कर दौराला रोड जाम कर दिया. व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर एलान किया कि जब तक हत्यारोपी नहीं पकड़े जाएंगे तब तक अंतिम संस्कार नहीं होगा. मामले में एसएसपी अजय कुमार साहनी का कहना है कि शनिवार की रात में दीपक की हत्या कर दी गई थी. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. व्यापारियों और परिजनों की कुछ मांगे थी, जिनको लेकर जाम लगाया गया था. फिलहाल भीड़ को शांत कर जाम खुलवाया दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.