ETV Bharat / state

गृहक्लेश से परेशान पति ने किया पत्नी का मर्डर, वारदात के बाद थाने में सरेंडर - husband murdered wife by strangulation

मेरठ में गृहक्लेश से परेशान होकर सोमवार को पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद पति खुद ही थाने पहुंच गया और पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया.

etv bharat
पति ने की पत्नी की हत्या
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 4:43 PM IST

मेरठ: घरेलू मामलों से परेशान पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद पति खुद ही थाने पहुंच गया और पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया. हत्या की कहानी पति की जुबानी सुनकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या से जुड़े सबूतों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया है.

मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहनपुरी इलाके का है. अजीत और सीमा पति पत्नी हैं. पिछले कई सालों से वे साथ रह रहे थे. अजीत एक फैक्ट्री में काम करता है. जबकि, सीमा सिलाई का काम करती है. लेकिन पिछले काफी समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था.

इसे भी पढ़े-वृद्ध दंपति की गला रेतकर हत्या

गृह क्लेश को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था. यह विवाद 4 दिनों में काफी बढ़ गया. रोजाना मारपीट और गृह क्लेश से दोनों ही परेशान थे. लेकिन आज सोमवार को पति ने आक्रोश में आकर पत्नी की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद पति खुद ही थाने पहुंच गया और फिर पुलिस को पूरी हकीकत बयां कर दी.

पुलिस अधिकारियों की मानें तो हत्या से जुड़े सबूत इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी पति को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: घरेलू मामलों से परेशान पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद पति खुद ही थाने पहुंच गया और पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया. हत्या की कहानी पति की जुबानी सुनकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या से जुड़े सबूतों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया है.

मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहनपुरी इलाके का है. अजीत और सीमा पति पत्नी हैं. पिछले कई सालों से वे साथ रह रहे थे. अजीत एक फैक्ट्री में काम करता है. जबकि, सीमा सिलाई का काम करती है. लेकिन पिछले काफी समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था.

इसे भी पढ़े-वृद्ध दंपति की गला रेतकर हत्या

गृह क्लेश को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था. यह विवाद 4 दिनों में काफी बढ़ गया. रोजाना मारपीट और गृह क्लेश से दोनों ही परेशान थे. लेकिन आज सोमवार को पति ने आक्रोश में आकर पत्नी की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद पति खुद ही थाने पहुंच गया और फिर पुलिस को पूरी हकीकत बयां कर दी.

पुलिस अधिकारियों की मानें तो हत्या से जुड़े सबूत इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी पति को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.