ETV Bharat / state

स्क्रैप व्यापारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार - मवाना पुलिस व सर्विलांस टीम

मवाना पुलिस व सर्विलांस टीम ने स्क्रैप कारोबारी से 50 लाख की रंगदारी (police encounter in Meerut) मांगने वालों का राजफाश कर दिया है. पुलिस ने शुक्रवार रात में मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 12:36 PM IST

मेरठ : जिले के मवाना में 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों से पुलिस की देर रात मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ शुक्रवार की रात में हुई है. पुलिस का दावा है कि बदमाश ने पांच दिन पहले स्क्रैप व्यापारी से रंगदारी मांगी थी. बदमाश ने धमकी दी थी कि रंगदारी नहीं दी तो गोली मार दी जायेगी.

6 दिसम्बर को आई थी काॅल : पुलिस के मुताबिक, मवाना के आटोरा रोड निवासी हाजी इकबाल का चेन्नई में स्क्रैप व होटल का कारोबार है. इकबाल को 6 दिसम्बर को उसके पास फोन पर एक काॅल आया था, जिसमें 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी, और धमकी भी दी गई थी कि अगर रंगदारी के पैसे नहीं मिले तो उसको और बेटे को जान से मार दिया जाएगा. इकबाल ने 18 दिसम्बर को पुलिस से इसकी शिकायत की और अज्ञात के नाम पर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी.


फरार आरोपियों से मुठभेड़ : पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि इकबाल के चचेरे भाई मवाना निवासी आसिफ ने यह सब किया है. रंगदारी की योजना उसके भाई ने ही बनाई थी. पुलिस ने आसिफ को गिरफ्तार कर लिया था, वहीं शुक्रवार देर रात सर्विलांस टीम और मवाना पुलिस टीम की फरार आरोपियों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश फहीम पुत्र खुर्शीद निवासी सठला घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी मुजम्मिल अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार बदमाश के लिये छापेमारी कर रही है, वहीं घायल बदमाश को उपचार के लिये अस्पताल भेज दिया गया है.

एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण का कहना है कि 'चचेरे भाई ने ही व्यापारी से रंगदारी का प्लान बनाया था. चचेरे भाई की गिरफ्तारी की जा चुकी है. एक बदमाश भी इसमें पकड़ा गया है, फरार हुए बदमाश की तलाश जारी है.'

यह भी पढ़ें : बिजनौर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश और सिपाही घायल, दो फरार

यह भी पढ़ें : आगरा पुलिस ने मुठभेड़ में चार बदमाश दबोचे, दो के पैर में लगी गोली, पशुपालक की हत्या में थे वांछित

मेरठ : जिले के मवाना में 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों से पुलिस की देर रात मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ शुक्रवार की रात में हुई है. पुलिस का दावा है कि बदमाश ने पांच दिन पहले स्क्रैप व्यापारी से रंगदारी मांगी थी. बदमाश ने धमकी दी थी कि रंगदारी नहीं दी तो गोली मार दी जायेगी.

6 दिसम्बर को आई थी काॅल : पुलिस के मुताबिक, मवाना के आटोरा रोड निवासी हाजी इकबाल का चेन्नई में स्क्रैप व होटल का कारोबार है. इकबाल को 6 दिसम्बर को उसके पास फोन पर एक काॅल आया था, जिसमें 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी, और धमकी भी दी गई थी कि अगर रंगदारी के पैसे नहीं मिले तो उसको और बेटे को जान से मार दिया जाएगा. इकबाल ने 18 दिसम्बर को पुलिस से इसकी शिकायत की और अज्ञात के नाम पर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी.


फरार आरोपियों से मुठभेड़ : पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि इकबाल के चचेरे भाई मवाना निवासी आसिफ ने यह सब किया है. रंगदारी की योजना उसके भाई ने ही बनाई थी. पुलिस ने आसिफ को गिरफ्तार कर लिया था, वहीं शुक्रवार देर रात सर्विलांस टीम और मवाना पुलिस टीम की फरार आरोपियों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश फहीम पुत्र खुर्शीद निवासी सठला घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी मुजम्मिल अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार बदमाश के लिये छापेमारी कर रही है, वहीं घायल बदमाश को उपचार के लिये अस्पताल भेज दिया गया है.

एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण का कहना है कि 'चचेरे भाई ने ही व्यापारी से रंगदारी का प्लान बनाया था. चचेरे भाई की गिरफ्तारी की जा चुकी है. एक बदमाश भी इसमें पकड़ा गया है, फरार हुए बदमाश की तलाश जारी है.'

यह भी पढ़ें : बिजनौर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश और सिपाही घायल, दो फरार

यह भी पढ़ें : आगरा पुलिस ने मुठभेड़ में चार बदमाश दबोचे, दो के पैर में लगी गोली, पशुपालक की हत्या में थे वांछित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.