मेरठ: मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और आसानी से फरार हो जाते हैं. ऐसा ही मामला थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र से सामने आया है, जहां मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने अचानक से फायरिंग कर दी. फायरिंग में रईस नाम का युवक घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- मामला थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के इकबाल नगर का है.
- मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद एक पक्ष ने फायरिंग कर दी.
- फायरिंग में रईस नाम के युवक के पैर में गोली लग गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: मेरठ में सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 25 हजार रुपये था इनाम
मैं भाई को बाइक से छोड़ने जा रहा था. बैग भाई के हाथ में था. तभी सामने से आकर दूसरे पक्ष ने मारपीट शुरू कर दी और फिर अचानक से उन्होंने फायरिंग कर दी, जिससे मेरा भाई घायल हो गया. भाई के पैर में गोली लगी है.
-सलीम, घायल युवक का भाई