मेरठ : बसपा के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. ऐसे में बुधवार को पुलिस ने एक बार फिर याकूब कुरैशी के मकान पर 82 सीआरपीसी का नोटिस चस्पा कर दिया. इस नोटिस में साफ कहा गया है कि यदि याकूब कुरेशी सरेंडर नहीं करते हैं तो जल्द ही उनके मकान की कुर्की भी हो सकती है.
पढ़ेंः अवैध रूप से हजरतगंज पॉश इलाके में चलाए जा रहा था हुक्का बार, हिरासत में मैनेजर सहित 9 लोग
गौरतलब है कि याकूब कुरैशी की अल फहीम नाम से मीट फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित हो रही थी. पुलिस और अन्य विभागों ने वहां पर कार्रवाई की थी. साथ याकूब कुरैशी की अवैध मीट फैक्ट्री से बरामद मीट सैंपल को जब लखनऊ भेजा गया था. सैंपल में उसमें आया था कि यह मीट खाने लायक नहीं है. यही नहीं, याकूब कुरैशी के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी है. पुलिस लगातार याकूब कुरैशी के ठिकानों पर दबिश दे रही है. अभी तक मेरठ पुलिस के हाथ याकूब कुरैशी नहीं चढ़ा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप