ETV Bharat / state

आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं 81 वर्षीय चौधरी हरवीर सिंह, विश्व चैंपियन बनने का है सपना - gold in National Championship

मिलिए 81 वर्ष के नौजवान से ....नेशनल चैंपियनशिप में सभी बाधाओं को पार कर तीन गोल्ड पर जमाया है कब्जा,वर्ल्ड चैंपियन बनने का है सपना.....

81 वर्षीय चौधरी हरवीर सिंह.
81 वर्षीय चौधरी हरवीर सिंह.
author img

By

Published : May 24, 2022, 9:58 AM IST

मेरठ: जनपद के रजपुरा ग्राम के 81 वर्षीय चौधरी हरवीर सिंह आज की पीढ़ी के लिए नजीर बन गए हैं. हरवीर ने हाल ही में चेन्नई में आयोजित 42वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बाधा दौड़ में अलग-अलग 3 श्रेणी में हिस्सा लिया और तीनों में ही उन्हें गोल्ड मेडल मिले. आमतौर पर देखा जाता है कि 60 की उम्र के बाद शरीर की क्षमताएं कम होने लगती हैं, लेकिन आज हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं, उनकी उम्र भले ही 81 हो लेकिन जज्बा 18 साल के युवा जैसा है.

जानकारी देते 81 वर्षीय चौधरी हरवीर सिंह.

81 वर्षीय बुजुर्ग हरवीर सिंह ने बताया कि उन्हें बचपन से ही खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का शौक था, लेकिन एक उम्र के बाद उन्हें खासा दिक्कतें पेश आने लगी. फिर भी शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने और खुद के खेल प्रेम को खत्म होने से बचाने को उन्होंने साल 2014 में दोबारा खेलना शुरू किया. वे बताते हैं कि 2014 में वे 34 साल बाद खेले थे और तब से रेगुलर खेलते आ रहे हैं. वह 50 से अधिक मेडल जीत चुके हैं. बीते दिनों उन्होंने नेशनल चैंपियनशिप में भाग लिया था. 2 किलोमीटर बाधा दौड़, 5 किलोमीटर दौड़ औऱ दस किलोमीटर रेस में उन्होंने गोल्ड जीते.

उनकी इस जीत पर घर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. उनका कहना है कि उन्हें दुख इस बात का है कि उन्हें सरकारी सहयोग नहीं मिलता है. प्रतियोगिता का पूरा खर्च उन्हें खुद उठाना पड़ता है. उन्होंने सरकार से गुजारिश की है कि यदि इस ओर ध्यान दिया जाए तो देश को कई होनहार खिलाड़ी मिल सकते हैं.

इसे भी पढे़ं- मेरठ के स्पोर्ट स्टेडियम में कोच न होने से टूट रहा खिलाड़ियों का सपना, कैसे आएंगे मेडल ?

मेरठ: जनपद के रजपुरा ग्राम के 81 वर्षीय चौधरी हरवीर सिंह आज की पीढ़ी के लिए नजीर बन गए हैं. हरवीर ने हाल ही में चेन्नई में आयोजित 42वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बाधा दौड़ में अलग-अलग 3 श्रेणी में हिस्सा लिया और तीनों में ही उन्हें गोल्ड मेडल मिले. आमतौर पर देखा जाता है कि 60 की उम्र के बाद शरीर की क्षमताएं कम होने लगती हैं, लेकिन आज हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं, उनकी उम्र भले ही 81 हो लेकिन जज्बा 18 साल के युवा जैसा है.

जानकारी देते 81 वर्षीय चौधरी हरवीर सिंह.

81 वर्षीय बुजुर्ग हरवीर सिंह ने बताया कि उन्हें बचपन से ही खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का शौक था, लेकिन एक उम्र के बाद उन्हें खासा दिक्कतें पेश आने लगी. फिर भी शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने और खुद के खेल प्रेम को खत्म होने से बचाने को उन्होंने साल 2014 में दोबारा खेलना शुरू किया. वे बताते हैं कि 2014 में वे 34 साल बाद खेले थे और तब से रेगुलर खेलते आ रहे हैं. वह 50 से अधिक मेडल जीत चुके हैं. बीते दिनों उन्होंने नेशनल चैंपियनशिप में भाग लिया था. 2 किलोमीटर बाधा दौड़, 5 किलोमीटर दौड़ औऱ दस किलोमीटर रेस में उन्होंने गोल्ड जीते.

उनकी इस जीत पर घर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. उनका कहना है कि उन्हें दुख इस बात का है कि उन्हें सरकारी सहयोग नहीं मिलता है. प्रतियोगिता का पूरा खर्च उन्हें खुद उठाना पड़ता है. उन्होंने सरकार से गुजारिश की है कि यदि इस ओर ध्यान दिया जाए तो देश को कई होनहार खिलाड़ी मिल सकते हैं.

इसे भी पढे़ं- मेरठ के स्पोर्ट स्टेडियम में कोच न होने से टूट रहा खिलाड़ियों का सपना, कैसे आएंगे मेडल ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.