मेरठ: जनपद के थाना किठौर इलाके के गांव असीलपुर में वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. मामूली कहासुनी के बाद न सिर्फ जमकर पथराव हुआ बल्कि खुलेआम फायरिंग भी हुई. जहां खूनी संघर्ष में दोनों गुटों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि फायरिंग और पथराव करने वाले दबंग मौके के फरार हो गए. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
शादी के माहौल में पथराव फायरिंग
थाना किठौर इलाके के गांव असीलपुर निवासी महावीर और अतर सिंह के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. रविवार को महावीर की नातिन की शादी थी. इस दौरान महावीर के बेटे व पौते वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी समय दूसरा पक्ष अतर सिंह का भतीजा संदीप मढ़ा चला रहा था. गांव में शादियां होने से जश्न का माहौल बना हुआ था. अतर सिंह पक्ष के लोग मंढे में डीजे बजाकर डांस कर रहे थे. सोमवार को संदीप की बारात जानी थी, लेकिन दिन निकलते ही दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिससे खुशियां मातम के माहौल में बदल गई.
मामूली कहासुनी को लेकर खूनी संघर्ष
आरोप है कि रविवार शाम महावीर का पौता बाइक से अपने घर लौट रहा था. रास्ते में अतर सिंह पक्ष के लोगों ने अपनी बैठक के बाहर उस पर गलत टिप्पणी कर दी. जिस को लेकर वहां कहासुनी हो गई हालांकि उस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने मामला शांत करा दिया, लेकिन सोमवार को दिन निकलते ही महावीर का पौते सोहित और अतर सिंह का बेटा जोगेंद्र एक बार फिर आमने-सामने आ गए. जिसके बाद मामूली कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. देखते ही देखते दोनों से न सिर्फ लाठी डंडे चल गए बल्कि एक पक्ष ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी.
पथराव और फायरिंग से मची भगदड़
अचानक हुए पथराव और फायरिंग से मोहल्ले में भगदड़ मच गई. लोग अपने-अपने घरों में छिप गए. गनीमत ये रही कि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन पथराव में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. दिन निकलते ही खूनी संघर्ष की सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस को आता देख पथराव और फायरिंग करने वाले दबंग मौके से फरार हो गए.
फायरिंग का वीडियो वायरल
वहीं गांव में खुलेआम छत पर चढ़ कर दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर रहे दबंग का किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में अतर सिंह पक्ष का युवक हाथ में रिवाल्वर लेकर फायरिंग करता दिखाई दे रहा है. एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. दोनों पक्षो की ओर से आई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वीडियो में फायरिंग करने वाले दबंगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- इंटरव्यू की रिकॉर्डिंग में छिपा है KGMU में शिक्षक भर्ती के घपले का राज