ETV Bharat / state

मेरठ में कोरोना के 36 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 1810 - new cases of coronavrirus

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 36 मामले सामने आए हैं. इनमें नौचंदी के इंस्पेक्टर और एक क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर भी शामिल है.

कोरोना के नए मामले
मेरठ में कोरोना के 36 नए मामले.
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 4:15 PM IST

मेरठ: कोरोना संक्रमण ने क्राइम ब्रांच और नौचंदी थाने में भी अपनी दस्तक दे दी है. पिछले 24 घंटे में जिले में 36 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए. इनमें थाना नौचंदी इंस्पेक्टर और क्राइम ब्रांच का एक इंस्पेक्टर भी शामिल है. एक सिपाही भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिले में अब तक 1810 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, जिनमें से 1342 ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि 2394 सैंपल जांच किए गए, जिनमें से 36 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नए कोरोना पॉजिटिव में थाना नौचंदी का इंस्पेक्टर और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर के अलावा एक सिपाही शामिल है. दो इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है. थाना नौचंदी और क्राइम ब्रांच का कार्यालय 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. करीब 50 पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग को चिंता है कि इन दोनों के कोरोना पाॅजिटिव मिलने से कहीं चेन लंबी न हो जाए. क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर हाल ही में हुई कई मुठभेड़ में शामिल रहे हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 1810 मरीजों में से 1342 डिस्चार्ज किए जाने के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 383 रह गई है. जिले में पिछले 24 घंटे में 2 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई. इनमें एक महिला और एक पुरूष मरीज शामिल था. जिले में अब तक 85 मौत हो चुकी है.

मेरठ: कोरोना संक्रमण ने क्राइम ब्रांच और नौचंदी थाने में भी अपनी दस्तक दे दी है. पिछले 24 घंटे में जिले में 36 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए. इनमें थाना नौचंदी इंस्पेक्टर और क्राइम ब्रांच का एक इंस्पेक्टर भी शामिल है. एक सिपाही भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिले में अब तक 1810 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, जिनमें से 1342 ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि 2394 सैंपल जांच किए गए, जिनमें से 36 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नए कोरोना पॉजिटिव में थाना नौचंदी का इंस्पेक्टर और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर के अलावा एक सिपाही शामिल है. दो इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है. थाना नौचंदी और क्राइम ब्रांच का कार्यालय 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. करीब 50 पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग को चिंता है कि इन दोनों के कोरोना पाॅजिटिव मिलने से कहीं चेन लंबी न हो जाए. क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर हाल ही में हुई कई मुठभेड़ में शामिल रहे हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 1810 मरीजों में से 1342 डिस्चार्ज किए जाने के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 383 रह गई है. जिले में पिछले 24 घंटे में 2 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई. इनमें एक महिला और एक पुरूष मरीज शामिल था. जिले में अब तक 85 मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.