ETV Bharat / state

मेरठ: एक हजार के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, मंगलवार को मिले 34 मरीज - मेरठ कोरोना केसेस

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मंगलवार को 34 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गयी है. वहीं एक मरीज की कोरोना के चलते मौत भी हो गई. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1,001 हो चुकी है.

34 कोरोना के नए मरीज मिले
34 कोरोना के नए मरीज मिले
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 9:12 AM IST

मेरठ: जिले में मंगलवार को 34 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. नए मरीजों में मवाना नगर पालिका के चार कर्मचारी और नारी निकेतन की एक किशोरी भी शामिल है. वहीं मंगलवार को ही इलाज के दौरान एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई.

संक्रमितों की संख्या बढ़ी
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि मंगलवार को 34 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. 71 वर्षीय यह मरीज सोमदत्त विहार का रहने वाला था. जिले में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 70 हो गई है. वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 1,001 तक पहुंच गई है.

नगर पालिका कर्मचारी मिले कोरोना संक्रमित
नए कोरोना मरीजों में मवाना नगर पालिका के चार कर्मचारी भी शामिल हैं. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज कैंपस की एक नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. चार बैंक कर्मचारी और आईटी कंपनी में काम करने वाली जागृति विहार निवासी एक युवती भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. एक अन्य अस्पताल का हेल्थ वर्कर भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों में शामिल है.

नारी निकेतन की किशोरी पॉजिटिव
डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि नारी निकेतन की एक 15 वर्षीय किशोरी की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. किशोरी को पहले से ही निगरानी में अलग से रखा गया था, सैम्पल पॉजिटिव आने के बाद अब किशोरी को कोरोना वॉर्ड में शिफ्ट कर इलाज शुरू करा दिया गया है. वर्तमान समय में नारी निकेतन में 117 संवासिनी रह रही हैं. महिला आयोग के आदेश पर यहां सभी संवासिनियों की कोरोना जांच कराई जा रही है.

50 को किया गया डिस्चार्ज
जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मिलने वाले मरीजों की संख्या 1,001 पहुंच गई है. वहीं मंगलवार को 50 मरीजों के स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया. अब तक कुल 675 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में अब 256 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

मेरठ: जिले में मंगलवार को 34 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. नए मरीजों में मवाना नगर पालिका के चार कर्मचारी और नारी निकेतन की एक किशोरी भी शामिल है. वहीं मंगलवार को ही इलाज के दौरान एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई.

संक्रमितों की संख्या बढ़ी
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि मंगलवार को 34 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. 71 वर्षीय यह मरीज सोमदत्त विहार का रहने वाला था. जिले में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 70 हो गई है. वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 1,001 तक पहुंच गई है.

नगर पालिका कर्मचारी मिले कोरोना संक्रमित
नए कोरोना मरीजों में मवाना नगर पालिका के चार कर्मचारी भी शामिल हैं. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज कैंपस की एक नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. चार बैंक कर्मचारी और आईटी कंपनी में काम करने वाली जागृति विहार निवासी एक युवती भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. एक अन्य अस्पताल का हेल्थ वर्कर भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों में शामिल है.

नारी निकेतन की किशोरी पॉजिटिव
डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि नारी निकेतन की एक 15 वर्षीय किशोरी की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. किशोरी को पहले से ही निगरानी में अलग से रखा गया था, सैम्पल पॉजिटिव आने के बाद अब किशोरी को कोरोना वॉर्ड में शिफ्ट कर इलाज शुरू करा दिया गया है. वर्तमान समय में नारी निकेतन में 117 संवासिनी रह रही हैं. महिला आयोग के आदेश पर यहां सभी संवासिनियों की कोरोना जांच कराई जा रही है.

50 को किया गया डिस्चार्ज
जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मिलने वाले मरीजों की संख्या 1,001 पहुंच गई है. वहीं मंगलवार को 50 मरीजों के स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया. अब तक कुल 675 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में अब 256 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.