मेरठ: भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उनका इलाज नई दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा था. वहीं दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना के 33 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन सभी को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी के साथ जिले में अब तक 2136 कोरोना मरीज मिल चुके हैं.
सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दो हजार सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली. जिनमें से 33 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिले में अब तक 2136 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जबकि 1766 मरीजों को अब तक डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. जिले में इस समय 281 कोरोना एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं कोरोना से अब तक 89 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. सीएमओ का कहना है कि जिले में नए मरीजों की औसत संख्या में कमी आई है.
सब-इंस्पेक्टर भी निकला कोरोना पॉजिटिव
सीएमओ ने बताया कि नए मरीजों में यूपी पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल है, जो रूड़की रोड स्थित परिवहन पुरम कॉलोनी में रहता है. बागपत डीएम कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह कर्मचारी मेरठ कॉलेज के पास आदर्श नगर कॉलोनी में रहता है. शास्त्रीनगर की रहने वाली एक नर्सिंग स्टाफ और रिटायर सैन्यकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. नए मरीजों में 10 महिलाएं और 10 स्टूडेंट्स शामिल हैं. नए मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कराई जाएगी.