मेरठः नोएडा पुलिस ने मंगलवार को दो महिला आरोपी और नोएडा पुलिस के चार पुलिसकर्मियों समेत 15 आरोपियों को लेकर मेरठ एन्टी करप्शन कोर्ट पहुंची थी. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामलाः
- सोमवार की रात गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी ने सेक्टर 44 पुलिस चौकी इंचार्ज और तीन पुलिसकर्मियों को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया.
- पूछताछ के बाद पुलिस ने दो महिला समेत कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया.
- गिरोह में शामिल महिलाएं कार चालक से लिफ्ट लेकर कार को ऐसी जगह रूकवाती थी, जहां पुलिस की पीसीआर खड़ी रहती थी.
- महिला कार से उतर कर चालक पर रेप करने और पर्स आदि लूटने का आरोप लगाती थी.
- पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मी कार चालक को सेक्टर 44 पुलिस चौकी ले जाते थे.
- वहां चौकी पर केस दर्ज करने की धमकी देकर आरोपी से अवैध वसूली की जाती थी.
- फरीदाबाद के एक कार चालक को भी गिरोह ने अपने जाल में फंसाकर 50 हजार में सौदा तय किया था.
पुलिस ने आज 2 महिला समेत 13 लोगों को एंटीकरप्शन कोर्ट में पेश किया है. सुनवाई के बाद सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
-सिराजुद्दीन अल्वी, एडवोकेट एंटी करप्शन