मऊ: जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र स्थित जयसिंहपुर गांव में गुरुवार रात युवक रिपुंजय सिंह को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई. परिजनों ने घायल युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया. गोली कैसे लगी और किसने मारी? इस विषय में न तो परिजनों ने कुछ बताया और न ही पुलिस कोई बयान दे रही है.
घायल युवक रिपुंजय सिंह जयसिंहपुर गांव का निवासी है, जो कि सिविल कोर्ट के अधिवक्ता संजय कुमार सिंह का भाई है. गोली लगने की जानकारी होते ही युवक के परिजन इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. वहीं गोली लगने के कारण की जानकारी नहीं हो सकी है. घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष सरायलखंसी निहारनन्दन जब तक अस्पताल पहुंचे, तब तक परिवार के लोग घायल को लेकर वाराणसी रवाना हो चुके थे.