ETV Bharat / state

Ghosi assembly by-election: सीएम ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा-घोसी उपचुनाव वही समझेगा, जिसने दंगों को महसूस किया होगा - BJP candidate Dara Singh Chauhan

मऊ में पहुंची सीएम योगी ने जनसभा में विपक्ष पर जमकर वार किया. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह को घोसी का बेटा कहा. इसी केसाथ ये भी कहा कि घोसी को विकास के लिए दारा सिंह की जरूरत हैं. बीजेपी सबका साथ और सबका विकास करती है.

मऊ में पहुंचे सीएम योगी
मऊ में पहुंचे सीएम योगी
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 8:31 PM IST

मऊ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी

मऊ: सुबह का भूला अगर घर शाम को घर आ जाए, तो उसे भूला नहीं कहते बल्कि अपना बेटा मान कर अपना लेते हैं. कुछ इसी अंदाज में दारा चौहान ने घर वापसी की है. आज दोबारा अपना आशीर्वाद देकर विधायक चुने. जिससे घोसी में फिर से विकास की नई इबारत लिखी जा सके. ये बातें घोसी विधानसभा उपचुनाव के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही.

मऊ में पहुंचे सीएम योगी
मऊ में पहुंचे सीएम योगी

विरोधी मानसिकता के भारत की छवि खराब करना चाह रहेः जनसभा की शुरुआत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'यह धरती ऋषि मुनियों, तपस्वियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर रसावतार महाकवि पंडित श्याम नारायण व विकास की इबारत लिखने वाले कल्पनाथ राय की है. जिसे मैं प्रणाम करता हूं. पूरा देश व दुनिया जब संकट के समय में होती है. तब केवल एक नेता की तरफ देखती है, वह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. जी-20 में भारत को नेतृत्व मिला, यह इस बात को प्रमाणित करता है कि भारत महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है. केंद्र और प्रदेश की सरकार में सबका साथ, सबका विकास, सबका प्यार, सबका विश्वास के सूत्र पर कार्य हुआ है. दूसरी ओर इसी देश में विरोधी मानसिकता के लोग अराजकता व उपद्रव के दम पर भारत की छवि खराब करना चाहते हैं'.

घोसी उपचुनाव वही समझेगा, जिसने दंगों को महसूस किया होगा: सीएम ने कहा कि 'घोसी का उप चुनाव अति महत्वपूर्ण है. इसका महत्व वही लोग समझ सकते हैं, जो वर्ष 2005 के मऊ दंगे के समय त्रासदी झेल व देख चुके हैं. जब प्रदेश में सपा व केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, दोनों चुप थे. उपद्रवी तांडव कर रहे थे. मैं उस समय गोरखपुर से सांसद था. इसीलिए मैं मऊ के लिए निकल पड़ा था. लेकिन, जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र में सरकार बनी. इसके बाद प्रदेश में सरकार बनी. जिससे देश और प्रदेश से माफिया गुंडे गायब हो गए हैं. पूर्व की सरकारों में जमीन कब्जा, रंगदारी वसूली, हत्या, अपहरण प्रमुख समस्याएं थी. लेकिन, अब सबको पता है कब्जा किया तो बुलडोजर तैयार रहेगा'.


विपक्षी दल कुछ जाति विशेष की बात करते हैं: सीएम ने कहा कि 'बीजेपी ने 55 लाख गरीबों को आवास, एक करोड़ 57 लाख परिवार को बिजली कनेक्शन, एक करोड़ 60 लाख परिवार को रसोई गैस उपलब्ध कराया. वहीं, 75 लाख उज्जवला गैस कनेक्शन और आ रहे हैं. मैं सवाल करता हूं पूर्व की सरकार 55 वर्षों में उपरोक्त कार्य क्यों नहीं कर पाई. हमने बगैर किसी भेदभाव के दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक सबको आवास, शौचालय, बिजली कनेक्शन व रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया'.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा: सीएम योगी बोले, 'वैश्विक महामारी कोरोना संकट के समय कुछ लोग इटली भाग गए थे. वहीं, सपा के लोग घर में बंद हो गए और कोरोना समाप्त होते ही इंग्लैंड भागने को तैयार हो गए. जबकि भाजपा की सरकार में सांसद, विधायक, मंत्री सभी जनता के साथ खड़े रहे. 15 करोड़ लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया. पूरे देश को वैक्सीन फ्री में दिया गया. कानून व्यवस्था की बात करें, तो बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग अब नजर नहीं आते. वहीं, योजनाओं का लाभ भी सबको मिल रहा है'.


चीनी मिलों को कराया चालू: सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस सपा सरकार में चीनी मिलों को बंद कर दिया जा रहा था. उसे बीजेपी ने चालू करने का काम किया है. एके शर्मा नगर विकास मंत्री के नेतृत्व में मऊ जनपद की कताई मिलों के पुनरुद्धार की योजना तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने पूर्व मंत्री व वर्तमान में मेघालय के राज्यपाल फागु चौहान व पूर्व विधायक विजय राजभर का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने विकास के काम को तेजी से आगे बढ़ाया. फिलहाल घोसी में अपना विधायक जरूरी है.


सपा ने त्यौहारों पर लगाई रोक: सीएम योगी ने विपक्षियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि सदियों से पुलिस थानों व जिलों में चली आ रही जन्माष्टमी त्योहार को सपा सरकार में रोक लगा दी गई थी. बीजेपी ने उसे दोबारा भव्यता से शुरू कर दिया. राम भक्तों पर गोली चलाने वाले लोग आज नेपथ्य में चले गए हैं. बीजेपी ने भव्य मंदिर का काम बढ़ा दिया. काशी में बाबा विश्वनाथ का मंदिर, श्रींगवेरपुर में निषाद राज की मूर्ति, प्रतापगढ़ में सोनेलाल पटेल के नाम पर मेडिकल कॉलेज, बहराइच महाराज सुहेलदेव की स्मृति स्थल, आजमगढ़ में कृषि विश्वविद्यालय, मऊ मेडिकल कॉलेज जैसे विकास कार्यों पर बीजेपी काम करती है.

सपा महापुरुषों को अपमानित करती है: सीएम ने कहा, दलित हित की बात करने वाली समाजवादी पार्टी को जब मौका मिला तो स्टेट गेस्ट हाउस कांड हुआ. बाबा भीमराव अंबेडकर के नाम पर बने विश्वविद्यालय का नाम बदल दिया गया. यही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने भाषणों में कहते रहे कि बसपा सरकार के द्वारा बनाए गए स्मारकों पर बुलडोजर चला कर तोड़ दिया जाएगा. सपा के नेता महापुरुषों को अपमानित करने का काम करते हैं. समाजवादी पार्टी द्वारा विकास की बातें करना भी हास्यास्पद है. इतना जरूर है कि इनके सरकार में केवल एक ही परिवार का विकास हुआ. चाचा भतीजा, भतीजा का भतीजा, भतीजा का भतीजा कुल मिलाकर पूरा विकास का पैसा केवल उनके परिवार में हीं सिमट गया.


घोसी के विकास के लिए दारा की जरूरत: सभा के अंत में सीएम ने दारा चौहान के पक्ष में मतदान के लिए अपील करते हुए कहा कि सुबह का भूला शाम को घर आ जाए, तो उसे भूला नहीं कहते हैं. दारा चौहान अपने घर आया है. घोसी के विकास के लिए दारा की जरूरत है. आप भाजपा को वोट दें, विकास के लिए हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मऊ में मेडिकल कॉलेज का सपना साकार हो रहा है. वहीं, अयोध्या में भगवान राम के भव्य मूर्ति बन रही है. बीजेपी सरकार में सबका सम्मान, सबके विकास के साथ ही आस्था का विकास किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: यौन शोषण मामले में सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले- कोर्ट में है प्रकरण, बोलना ठीक नहीं, विरोधियों पर बरसे

यह भी पढ़ें: औद्योगिक प्रगति और युवाओं को सक्षम बनाने के लिए लगातार हो रही कोशिश, जल्द होगा दो दिनी यूपी स्किल क्वेस्ट

मऊ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी

मऊ: सुबह का भूला अगर घर शाम को घर आ जाए, तो उसे भूला नहीं कहते बल्कि अपना बेटा मान कर अपना लेते हैं. कुछ इसी अंदाज में दारा चौहान ने घर वापसी की है. आज दोबारा अपना आशीर्वाद देकर विधायक चुने. जिससे घोसी में फिर से विकास की नई इबारत लिखी जा सके. ये बातें घोसी विधानसभा उपचुनाव के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही.

मऊ में पहुंचे सीएम योगी
मऊ में पहुंचे सीएम योगी

विरोधी मानसिकता के भारत की छवि खराब करना चाह रहेः जनसभा की शुरुआत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'यह धरती ऋषि मुनियों, तपस्वियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर रसावतार महाकवि पंडित श्याम नारायण व विकास की इबारत लिखने वाले कल्पनाथ राय की है. जिसे मैं प्रणाम करता हूं. पूरा देश व दुनिया जब संकट के समय में होती है. तब केवल एक नेता की तरफ देखती है, वह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. जी-20 में भारत को नेतृत्व मिला, यह इस बात को प्रमाणित करता है कि भारत महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है. केंद्र और प्रदेश की सरकार में सबका साथ, सबका विकास, सबका प्यार, सबका विश्वास के सूत्र पर कार्य हुआ है. दूसरी ओर इसी देश में विरोधी मानसिकता के लोग अराजकता व उपद्रव के दम पर भारत की छवि खराब करना चाहते हैं'.

घोसी उपचुनाव वही समझेगा, जिसने दंगों को महसूस किया होगा: सीएम ने कहा कि 'घोसी का उप चुनाव अति महत्वपूर्ण है. इसका महत्व वही लोग समझ सकते हैं, जो वर्ष 2005 के मऊ दंगे के समय त्रासदी झेल व देख चुके हैं. जब प्रदेश में सपा व केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, दोनों चुप थे. उपद्रवी तांडव कर रहे थे. मैं उस समय गोरखपुर से सांसद था. इसीलिए मैं मऊ के लिए निकल पड़ा था. लेकिन, जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र में सरकार बनी. इसके बाद प्रदेश में सरकार बनी. जिससे देश और प्रदेश से माफिया गुंडे गायब हो गए हैं. पूर्व की सरकारों में जमीन कब्जा, रंगदारी वसूली, हत्या, अपहरण प्रमुख समस्याएं थी. लेकिन, अब सबको पता है कब्जा किया तो बुलडोजर तैयार रहेगा'.


विपक्षी दल कुछ जाति विशेष की बात करते हैं: सीएम ने कहा कि 'बीजेपी ने 55 लाख गरीबों को आवास, एक करोड़ 57 लाख परिवार को बिजली कनेक्शन, एक करोड़ 60 लाख परिवार को रसोई गैस उपलब्ध कराया. वहीं, 75 लाख उज्जवला गैस कनेक्शन और आ रहे हैं. मैं सवाल करता हूं पूर्व की सरकार 55 वर्षों में उपरोक्त कार्य क्यों नहीं कर पाई. हमने बगैर किसी भेदभाव के दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक सबको आवास, शौचालय, बिजली कनेक्शन व रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया'.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा: सीएम योगी बोले, 'वैश्विक महामारी कोरोना संकट के समय कुछ लोग इटली भाग गए थे. वहीं, सपा के लोग घर में बंद हो गए और कोरोना समाप्त होते ही इंग्लैंड भागने को तैयार हो गए. जबकि भाजपा की सरकार में सांसद, विधायक, मंत्री सभी जनता के साथ खड़े रहे. 15 करोड़ लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया. पूरे देश को वैक्सीन फ्री में दिया गया. कानून व्यवस्था की बात करें, तो बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग अब नजर नहीं आते. वहीं, योजनाओं का लाभ भी सबको मिल रहा है'.


चीनी मिलों को कराया चालू: सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस सपा सरकार में चीनी मिलों को बंद कर दिया जा रहा था. उसे बीजेपी ने चालू करने का काम किया है. एके शर्मा नगर विकास मंत्री के नेतृत्व में मऊ जनपद की कताई मिलों के पुनरुद्धार की योजना तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने पूर्व मंत्री व वर्तमान में मेघालय के राज्यपाल फागु चौहान व पूर्व विधायक विजय राजभर का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने विकास के काम को तेजी से आगे बढ़ाया. फिलहाल घोसी में अपना विधायक जरूरी है.


सपा ने त्यौहारों पर लगाई रोक: सीएम योगी ने विपक्षियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि सदियों से पुलिस थानों व जिलों में चली आ रही जन्माष्टमी त्योहार को सपा सरकार में रोक लगा दी गई थी. बीजेपी ने उसे दोबारा भव्यता से शुरू कर दिया. राम भक्तों पर गोली चलाने वाले लोग आज नेपथ्य में चले गए हैं. बीजेपी ने भव्य मंदिर का काम बढ़ा दिया. काशी में बाबा विश्वनाथ का मंदिर, श्रींगवेरपुर में निषाद राज की मूर्ति, प्रतापगढ़ में सोनेलाल पटेल के नाम पर मेडिकल कॉलेज, बहराइच महाराज सुहेलदेव की स्मृति स्थल, आजमगढ़ में कृषि विश्वविद्यालय, मऊ मेडिकल कॉलेज जैसे विकास कार्यों पर बीजेपी काम करती है.

सपा महापुरुषों को अपमानित करती है: सीएम ने कहा, दलित हित की बात करने वाली समाजवादी पार्टी को जब मौका मिला तो स्टेट गेस्ट हाउस कांड हुआ. बाबा भीमराव अंबेडकर के नाम पर बने विश्वविद्यालय का नाम बदल दिया गया. यही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने भाषणों में कहते रहे कि बसपा सरकार के द्वारा बनाए गए स्मारकों पर बुलडोजर चला कर तोड़ दिया जाएगा. सपा के नेता महापुरुषों को अपमानित करने का काम करते हैं. समाजवादी पार्टी द्वारा विकास की बातें करना भी हास्यास्पद है. इतना जरूर है कि इनके सरकार में केवल एक ही परिवार का विकास हुआ. चाचा भतीजा, भतीजा का भतीजा, भतीजा का भतीजा कुल मिलाकर पूरा विकास का पैसा केवल उनके परिवार में हीं सिमट गया.


घोसी के विकास के लिए दारा की जरूरत: सभा के अंत में सीएम ने दारा चौहान के पक्ष में मतदान के लिए अपील करते हुए कहा कि सुबह का भूला शाम को घर आ जाए, तो उसे भूला नहीं कहते हैं. दारा चौहान अपने घर आया है. घोसी के विकास के लिए दारा की जरूरत है. आप भाजपा को वोट दें, विकास के लिए हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मऊ में मेडिकल कॉलेज का सपना साकार हो रहा है. वहीं, अयोध्या में भगवान राम के भव्य मूर्ति बन रही है. बीजेपी सरकार में सबका सम्मान, सबके विकास के साथ ही आस्था का विकास किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: यौन शोषण मामले में सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले- कोर्ट में है प्रकरण, बोलना ठीक नहीं, विरोधियों पर बरसे

यह भी पढ़ें: औद्योगिक प्रगति और युवाओं को सक्षम बनाने के लिए लगातार हो रही कोशिश, जल्द होगा दो दिनी यूपी स्किल क्वेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.