मऊ: एक ओर जहां सीएम योगी दावा कर रहे हैं कि यूपी में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाई गई हैं. वहीं मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के भदसा मानोपुर गांव में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां आजमगढ़ स्वास्थ्य विभाग में वार्ड बॉय के पद पर तैनात राहुल राय अपने घर पर रुपया लेकर कोरोना वैक्सीन लगाने का गोरखधंधा कर रहा था. वार्डब्वॉय द्वारा इंजेक्शन लगाने और रुपया लेने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
वायरल फोटो के आधार पर सुबह सदर एसडीएम जयप्रकाश यादव, सीओ घोसी नरेश कुमार और कोपागंज थाना प्रभारी अजय तिवारी व सीएचसी प्रभारी अनिल कुमार उसके घर पहुंचे. मौके पर उसके पास से 25 वॉयल कोरोना वैक्सीन के साथ अन्य इंजेक्शन भी उसके आवास से पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने बरामद किया. इस गैर कानूनी धंधे में 2 लोग शामिल थे.
कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि वैक्सीन लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी रंगे हाथ पकड़ा गया है. जांच के दौरान मौके पर वैक्सीन पाई गईं हैं. जिसका बैच नंबर के हिसाब से मिलाया जाएगा, तब उससे खुलासा होगा किस सेंटर से वैक्सीन को लाया गया था. आरोप के पास से 24 वॉयल कोविडशील्ड और 1 वॉयल को वैक्सिन मौके से बरामद हुई है.डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि उम्मीद है कि जहां पर यह तैनात है, आजमगढ़ हरैया ब्लॉक में वहीं से वैक्सीन लाया होगा.यह कृत्य पूरी तरीके से गैरकानूनी है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कठोर से कठोर कार्रवाई के लिए कदम उठाए जाएंगे. आला अधिकारियों ने टीम गठित कर आरोपी से पूछताछ में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- अभिभावक वैक्सीन लगवाएंगे तो बच्चों को मिलेगा अतिरिक्त 5 नंबर