मऊ: जिले के घोसी कोतवाली में तैनात होमगार्ड को ग्रामीणों ने एक युवती के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने होमगार्ड जवान की जमकर पिटाई कर दी और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
पूरा मामला घोसी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. होमगार्ड के पद पर तैनात रत्नेश सिंह को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कारीसाथ गांव में ग्रामीणों ने एक युवती के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने होमगार्ड की जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने होमगार्ड की पिटाई करते हुए उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे होमगार्ड विभाग में हड़कंप मंच गया. आरोपी होमगार्ड को निलंबित कर जांच की कर्रवाई शुरू कर दी गयी है.
मामले की जानकारी होते ही होमगार्ड के जवान को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है.
-गुलाब सिंह, सहायक कमांडेंट, मऊ