मऊ: चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान मुन्ना राम को श्रद्धांजलि दी गई. बता दें कि आठ सितंबर को असलपुर के ग्राम प्रधान मुन्ना राव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं इससे पहले भी जिले में ग्राम प्रधानों पर जानलेवा हमले हुए हैं.
शासन-प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी-
- राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के तहत एकजुट हुए ग्राम प्रधानों ने नारेबाजी करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा.
- ज्ञापन लेने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट जीएस सचान ने कार्रवाई कराने की बात कही.
- जिलाध्यक्ष और ग्राम प्रधान विवेकानंद यादव के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन और कानून-व्यवस्था के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
- विकासखंड रानीपुर की ग्राम पंचायत असलपुर के ग्राम प्रधान मुन्ना राव उर्फ बागी के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.
- प्रधान के परिजनों को सरकार द्वारा 50 लाख रुपये सहायता राशि दिए जाने की मांग की.
इसे भी पढ़ें-मऊ: कलेक्ट्रेट में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले जिले के प्रधानों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी. बैठक में हमने मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और सामाजिक सुरक्षा दी जाए. इसके साथ ही जल्द से जल्द हत्यारोपियों की गिरफ्तारी हो अन्यथा हम सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगे.
- विवेकानंद यादव, जिलाध्यक्ष, ग्राम प्रधान संगठन