मऊ: भाजपा मंत्री अनिल राजभर गुरुवार को जिला पंचायत भवन में मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि सुभासपा के मंच पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ महापंचायत के नाम से हुई रैली कोई राजनीतिक रैली नहीं, बल्कि गुंडे माफिया की रैली थी. मंच के माध्यम से राजभर समाज को अपमानित किया गया है, जिसका हम लोग भी बहुत बड़ी रैली कर जवाब देंगे.
ओमप्रकाश राजभर की रैली के बाद बौखलाए भाजपा के मंत्री अनिल राजभर ने आज प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से राजभर समाज को अपमानित किया गया. खुले मंच से हमारे समाज को दारूबाज कहां गया, जिससे हमारा समाज आहत है. इस मंच के माध्यम से राष्ट्रीय राजा सुहेलदेव के वंशजों को अपमानित करने का कार्य किया गया. राष्ट्र समाज के लिए अपनी जान की बाजी लगा देने वाले राष्ट्रवीरों को शराबी व नशेड़ी कहा गया. इसका जवाब राजभर समाज शीघ्र ही देगा.
समाजवादी पार्टी पर कड़ा प्रहार करते हुए अनिल राजभर ने कहा कि सैयद सालार मसूद की पूजा करने वाले मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव कभी चक्रवर्ती सम्राट सुहेलदेव को सम्मान देने तक गवारा नहीं समझे हैं. ऐसे में यह केवल राजभर समाज को शराबी ही कह सकते हैं. उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों के माध्यम से एक सवाल खड़ा किया कि ओमप्रकाश राजभर जी सामाजिक न्याय समिति की लड़ाई का दावा करते हैं. क्या समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय समिति का समर्थन करेगी? केवल परिवारवाद की राजनीति करने वाले समाजवादी पार्टी के मुखिया ने 2017 विधानसभा से लेकर 2019 लोकसभा चुनाव तक एक भी राजभर को टिकट नहीं दिया, जबकि आज चुनाव आते देख नकली समाजवादी का चोला पहनकर राजभर हित की बात कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: डीजल-पेट्रोल की कीमतों में मिल सकती है बड़ी राहत, सीएम ने बुलाई बैठक
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडे-माफिया की पोषक रही है. यह सदस्यों से गुंडे-माफिया के हित की बात करती है. मऊ में राजभर सम्मेलन के माध्यम से इसका बदला लिया जाएगा. नवंबर के आखिरी सप्ताह में राजभर समाज का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित कर अपमानित करने वाले लोगों को जवाब दिया जाएगा.