ETV Bharat / state

मऊ: देवाश्रम संस्थान ने लावारिस महिला के शव का किया अंतिम संस्कार

यूपी के मऊ जिला अस्पताल परिसर में अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार करने का काम देवाश्रम संस्थान करता है. इस संस्थान के सदस्यों ने सोमवार को एक अज्ञात महिला के शव का अंतिम संस्कार किया.

unknown woman funeral by devashram trust
देवाश्रम संस्थान ने किया अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 4:53 PM IST

मऊ: जिले के सरायलखंशी पुलिस को एक अज्ञात महिला का शव मिला था. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सरायलखंशी थाने ने शव को देवाश्रम संस्थान को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया. इसके बाद देवाश्रक के सदस्यों के शव यात्रा निकालकर अज्ञात महिला का अंतिम संस्कार किया.

unknown woman funeral by devashram trust
देवाश्रम संस्थान ने किया अंतिम संस्कार

देवाश्रम संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. पीएन सिंह की देखरेख में नगर के तमसा नदी तट पर स्थित ढेकुलिया घाट के श्मशान घाट पर शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. यहां पर देवाश्रम के जिला सलाहकार डॉ. आशुतोष राय ने पूरे विधि विधान के साथ शव को मुखाग्नि दी.

डॉ. आरपी राय ने उठाया खर्च

शव के अंतिम संस्कार का पूरा खर्च नगर क्षेत्र के सहादतपुरा स्थित राज डेंटल क्लीनिक के चिकित्सक डॉ. आरपी राय ने वहन किया. लावारिस महिला की शव यात्रा में नमो नारायण सिंह, राम नाथ राम, दया राम यादव, मालक यादव, मोती राम, कैलाश सहित घाट संरक्षक लाल चंद सम्मिलित हुई. अज्ञात महिला का अस्थि कलश देवाश्रम के पास इनके परिजनों के आने तक संरक्षित रहेगा.

धर्म के अनुसार किया गया अंतिम संस्कार
देवाश्रम संस्थान लावारिस शवों का दाह संस्कार करने के लिए बनाया गया है. इसके संस्थापक डॉ. पीएन सिंह लावारिस शवों का उनके धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार करते हैं. जनपद के सैकड़ों लोग इस संस्थान से जुड़े हैं. शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए आए दिन लोग सामने आते हैं. साथ ही अंतिम संस्कार का सारा खर्च भी उठाते है. देवाश्रम के इस नेक कार्य की चर्चा पूर्वांचल के कई जनपदों में होती रहती है.

मऊ: जिले के सरायलखंशी पुलिस को एक अज्ञात महिला का शव मिला था. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सरायलखंशी थाने ने शव को देवाश्रम संस्थान को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया. इसके बाद देवाश्रक के सदस्यों के शव यात्रा निकालकर अज्ञात महिला का अंतिम संस्कार किया.

unknown woman funeral by devashram trust
देवाश्रम संस्थान ने किया अंतिम संस्कार

देवाश्रम संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. पीएन सिंह की देखरेख में नगर के तमसा नदी तट पर स्थित ढेकुलिया घाट के श्मशान घाट पर शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. यहां पर देवाश्रम के जिला सलाहकार डॉ. आशुतोष राय ने पूरे विधि विधान के साथ शव को मुखाग्नि दी.

डॉ. आरपी राय ने उठाया खर्च

शव के अंतिम संस्कार का पूरा खर्च नगर क्षेत्र के सहादतपुरा स्थित राज डेंटल क्लीनिक के चिकित्सक डॉ. आरपी राय ने वहन किया. लावारिस महिला की शव यात्रा में नमो नारायण सिंह, राम नाथ राम, दया राम यादव, मालक यादव, मोती राम, कैलाश सहित घाट संरक्षक लाल चंद सम्मिलित हुई. अज्ञात महिला का अस्थि कलश देवाश्रम के पास इनके परिजनों के आने तक संरक्षित रहेगा.

धर्म के अनुसार किया गया अंतिम संस्कार
देवाश्रम संस्थान लावारिस शवों का दाह संस्कार करने के लिए बनाया गया है. इसके संस्थापक डॉ. पीएन सिंह लावारिस शवों का उनके धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार करते हैं. जनपद के सैकड़ों लोग इस संस्थान से जुड़े हैं. शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए आए दिन लोग सामने आते हैं. साथ ही अंतिम संस्कार का सारा खर्च भी उठाते है. देवाश्रम के इस नेक कार्य की चर्चा पूर्वांचल के कई जनपदों में होती रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.