मऊ: जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन एनएच-29 पर बन रहे पुल के निर्माण के दौरान हादसा हो गया. पुल का एक हिस्सा अनियंत्रित होने के कारण गिर गया, जिसमें चार मजदूर घायल हो गए. पुल गिरने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूरों को लेकर गोरखपुर के बड़हलगंज स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उनके बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज में भेज दिया गया है, जहां मजदूरों का इलाज कराया जा रहा है.
इस निर्माणाधीन पुल का कुछ हिस्सा गिरने की वजह से कई मजदूर उसकी चपेट में आ गए, जिससे मजदूरों को गंभीर चोटें आईं हैं. फोरलेन के निर्माण के दौरान जनपद में यह दूसरी घटना है. विभागीय लापरवाही के कारण यह घटना सामने आई है.