मऊ: जिले में कोपागंज थाना क्षेत्र के हंसापुर मोहल्ले में मंगलवार की देर रात युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोप में विवाद हो गया. देखते ही देखते दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईंट पत्थर चले. इसमें दो लोग घायल हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और 12 लोगों को हिरासत में लिया.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के अनुसार हंसापुर गांव में दो पक्षों के बीच पथराव की सूचना मिली, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं. एक पक्ष की तरफ से बैठने को लेकर विवाद का मामला दर्ज कराया गया है. दूसरे पक्ष ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही कोपागंज थाने की पुलिस फोर्स भारी संख्या में मौके पर पहुंची.
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मामले को शांत कराकर 12 लोगों को हिरासत में लिया गया और थाने ले आया गया. घटना की तफ्तीश कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. विवाद को ध्यान में रखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. मामला शांत है फिर भी तनाव की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- मऊ: नगर पालिका में भ्रष्टाचार से परेशान हुए सभासद, जिलाधिकारी को सौंपा पत्र