ETV Bharat / state

मऊ में 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 22 - दो व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में दो व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस केस के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं जनपद में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 22 हो गए हैं, जिसमें से एक व्यक्ति स्वस्थ भी हो चुका है.

two person report found corona positive
2 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 28, 2020, 10:19 PM IST

मऊ: जनपद में गुरुवार को दो व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं वर्तमान समय में जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 22 हो गई. मधुबन तहसील क्षेत्र के धरमपुर और विशुनपुर गांव सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस वाले गांव बन गए हैं. वहीं मर्यादपुर दूसरे स्थान पर है.

सीएमओ डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि धरमपुर और विशुनपुर में पॉजिटिव पाया गया युवक संक्रमित पाए गए परिवार के संपर्क में आया था. वह भी उन लोगों के साथ मुंबई से वापस लौटा था, जिसे होम क्वारेंटाइन किया गया था. दूसरा 20 वर्षीय युवक फतहपुर मंडाव का है और वह भी मुंबई से ट्रक में सवार होकर आया था, जिसे होम क्वारेंटाइन किया गया था.

फतहपुर मंडाव ब्लॉक क्षेत्र कोरोना पॉजिटिव के मामले में जिले में पहले से ही टॉप पर बना हुआ है. इसी गांव में भी एक पॉजिटिव केस सामने आया है. बीते बुधवार को मर्यादपुर गांव में एक किशोरी समेत तीन नए पॉजिटिव केस सामने आए थे. उसी देर रात एक और युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस तरह गांव में पॉजिटिव की संख्या 6 से अधिक पहुंच गई है.

जनपद में गुरुवार को पॉजिटिव मिले व्यक्तियों को आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है. इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों के परिजनों को क्वारेंटाइन करा दिया गया है. जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार की शाम को कुल 30 लोगों की रिपोर्ट आई है. इनमें से 28 की रिपोर्ट निगेटिव और दो लोगों की पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर दोनों गांवों में कार्रवाई में जुट गई है.

मऊ: जनपद में गुरुवार को दो व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं वर्तमान समय में जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 22 हो गई. मधुबन तहसील क्षेत्र के धरमपुर और विशुनपुर गांव सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस वाले गांव बन गए हैं. वहीं मर्यादपुर दूसरे स्थान पर है.

सीएमओ डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि धरमपुर और विशुनपुर में पॉजिटिव पाया गया युवक संक्रमित पाए गए परिवार के संपर्क में आया था. वह भी उन लोगों के साथ मुंबई से वापस लौटा था, जिसे होम क्वारेंटाइन किया गया था. दूसरा 20 वर्षीय युवक फतहपुर मंडाव का है और वह भी मुंबई से ट्रक में सवार होकर आया था, जिसे होम क्वारेंटाइन किया गया था.

फतहपुर मंडाव ब्लॉक क्षेत्र कोरोना पॉजिटिव के मामले में जिले में पहले से ही टॉप पर बना हुआ है. इसी गांव में भी एक पॉजिटिव केस सामने आया है. बीते बुधवार को मर्यादपुर गांव में एक किशोरी समेत तीन नए पॉजिटिव केस सामने आए थे. उसी देर रात एक और युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस तरह गांव में पॉजिटिव की संख्या 6 से अधिक पहुंच गई है.

जनपद में गुरुवार को पॉजिटिव मिले व्यक्तियों को आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है. इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों के परिजनों को क्वारेंटाइन करा दिया गया है. जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार की शाम को कुल 30 लोगों की रिपोर्ट आई है. इनमें से 28 की रिपोर्ट निगेटिव और दो लोगों की पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर दोनों गांवों में कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.