ETV Bharat / state

भीषण सड़क हादसा: कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत

मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात लखनऊ-बलिया नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल शख्स की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई.

सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल
सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 10:21 AM IST

Updated : Apr 1, 2021, 10:55 AM IST

मऊ : हलधरपुर थाना क्षेत्र के थालईपुर गांव के पास बुधवार की देर रात में लखनऊ-बलिया नेशनल हाईवे पर कार व बाइक की आपस में टक्कर हो गई जिससे बाइक में आग लग गई. बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल शख्स की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.

सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

बलिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने मऊ की तरफ से आ रहे बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार विनोद व राजेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं दिनेश के पैर व सिर में चोट लगने से गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान दिनेश की भी मौत हो गई. कार और बाइक की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक कार में फंस गई और लगभग 25 से 30 मीटर तक रोड पर घसीटती रही. इस दौरान बाइक में आग लग गई और वह धू धू कर जलने लगी.

इसे भी पढ़ें- यू-टर्न- लघु बचत योजनाओं पर पुरानी ब्याज दर जारी रहेंगी, वित्त मंत्री ने दी जानकारी

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हलधरपुर थाने की पुलिस ने घायल व मृतकों को जिला अस्पताल भिजवाया. टक्कर मारने के बाद कार लगभग 40 मीटर दूर जाकर सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गई. कार में सवार तीन लोग कार छोड़कर मौके से फरार हो गए. बाद में थानाध्यक्ष ने जेसीबी से कार को निकलवाया और थाने ले गई. मधुबन क्षेत्राधिकारी अमित सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिलते ही मौके पर थाने की पुलिस पहुंच गई. घायल को अस्पताल भेजकर मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं इस हृदय विदारक घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल है.

मऊ : हलधरपुर थाना क्षेत्र के थालईपुर गांव के पास बुधवार की देर रात में लखनऊ-बलिया नेशनल हाईवे पर कार व बाइक की आपस में टक्कर हो गई जिससे बाइक में आग लग गई. बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल शख्स की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.

सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

बलिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने मऊ की तरफ से आ रहे बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार विनोद व राजेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं दिनेश के पैर व सिर में चोट लगने से गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान दिनेश की भी मौत हो गई. कार और बाइक की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक कार में फंस गई और लगभग 25 से 30 मीटर तक रोड पर घसीटती रही. इस दौरान बाइक में आग लग गई और वह धू धू कर जलने लगी.

इसे भी पढ़ें- यू-टर्न- लघु बचत योजनाओं पर पुरानी ब्याज दर जारी रहेंगी, वित्त मंत्री ने दी जानकारी

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हलधरपुर थाने की पुलिस ने घायल व मृतकों को जिला अस्पताल भिजवाया. टक्कर मारने के बाद कार लगभग 40 मीटर दूर जाकर सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गई. कार में सवार तीन लोग कार छोड़कर मौके से फरार हो गए. बाद में थानाध्यक्ष ने जेसीबी से कार को निकलवाया और थाने ले गई. मधुबन क्षेत्राधिकारी अमित सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिलते ही मौके पर थाने की पुलिस पहुंच गई. घायल को अस्पताल भेजकर मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं इस हृदय विदारक घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.