मऊ: रानीपुर थाना क्षेत्र के फतेपुर भवनपुरा गांव में दो सगे भाई रविंद्र यादव और संजय यादव ट्यूबवेल के कुएं में मोटर ठीक करने के लिए उतरे थे और दोनों बारी-बारी से बेहोश होते चले गए. पहले एक भाई कुएं में उतरा और जहरीली गैस के कारण वह बेहोश हो गया. उसके द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर दूसरा भाई भी कुएं में उतरा और जहरीली गैस का शिकार हो गया.
जानें क्या है पूरा मामला-
- घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ कुएं के पास जमा हो गई.
- आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों के शव को कुएं से बाहर निकाला.
- घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बरसात के मौसम में अक्सर ही ट्यूबवेल के कुएं आदि सहित गहरे स्थानों पर जहरीली गैस आ जाती है. इस गैस की चपेट में आने से दम घुटने लगता है और सांस रुकने से मौत हो जाती है. इस तरह के हादसे आए दिन घटित होते रहते हैं.
-डॉ. एके सिंह, चिकित्सक