मऊ: जिले के मधुबन थाने के एक गांव में दो सगी बहनों को डरा धमकाकर दो युवक दुष्कर्म करते रहे. इस पूरे मामले की जानकारी के बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
एफआईआर के अनुसार दो सगी बहनों के साथ दो युवकों ने कई बार दुष्कर्म किया. साथ ही किसी से भी इस बारे में चर्चा नहीं करने की धमकी भी देते रहे, जिसके डर से पीड़ित बहनों ने किसी को कुछ भी नहीं बताया. बाहर रहकर नौकरी करने वाली उनकी बड़ी बहन जब घर पहुंची तो उससे उन्होने अपनी आपबीती बताई.ये भी पढ़ें- कोरोना की दहशत : नोएडा में स्कूल बंद, आगरा, लखनऊ व तेलंगाना में 10 संदिग्ध मिले
परिवार में इस मामले की जानकारी होने के बाद पीड़ित बहनों के चाचा की ओर से तहरीर देकर संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.