मऊ : सीबीएसई ने गुरुवार को इंटरमीडिएट बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया. देशभर में कुल 83 फीसदी छात्र पास होने में सफल रहे. जिले में सनबीम स्कूल के इंटरमीडिएट के तीन छात्रों ने जिले में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ने छात्र और अभिभावकों को स्कूल में ही सम्मानित किया.
एक ही स्कूल के तीन छात्रों ने किया टॉप
- सनबीम स्कूल के दो छात्रों ने साइंस ग्रुप में 96.4% और 96.2% अंकों के साथ जिले की टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई.
- वहीं हयूमैनिटिज़ ग्रुप की छात्रा प्रज्ञा पांडेय 94.6% अंक लाकर जिले की टॉपर लिस्ट में शामिल हुई.
कड़ी मेहनत और लगन से हर चीज को प्राप्त किया जा सकता है उसी का फल है जो आज हमें मिला है.
-प्रज्ञा पांडे, छात्रा
छात्रों को कम से कम रोजाना 5 से 6 घंटा पढ़ाई करनी चाहिए, उसके बाद कामयाबी अपने आप हासिल हो जाएगी.
-अंकुर, छात्र
हमारे विद्यालय से तीन बच्चे डिस्टिक टॉपर हैं, वैसे तो अधिकतर बच्चों ने किसी न किसी विषय में 100% अंक प्राप्त किए हैं.
-राकेश गर्ग, स्कूल प्रबंधक