मऊ : जिले के घोसी में बाउंड्रीवॉल गिरने से चार लोगों के मौत हो गई. इसमें तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. जबकि मलबे में दबकर 16 महिलाएं घायल हो गई हैं. बताते हैं कि शादी के कार्यक्रम में सभी महिलाएं जमा हुई थीं, तभी अचानक हादसा हुआ. सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया. घटना घोसी कोतवाली के पास की है. दीवार के पास ही बड़ी मात्रा में निर्माण सामग्री रखी गई थी. बताया जा रहा है कि बालू के दबाव में दीवार गिर गई. जिसमें चार की जान चली गई.
विवाह के उपरांत रस्में निभाने के लिए आसपास के घरों की 24 से ज्यादा महिलाएं यहां इकट्ठा होकर मांगलिक गीत गा रही थीं. तभी अचानक दीवार भर भराकर गिर गई. इसमें सभी महिलाएं दब गईं. इस घटना में घायल 16 महिलाओं को रेफर किया गया है. तीन महिलाओं और एक मासूम की मौत हो गई. हादसे से इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया. हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. इसके साथ ही जिले आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए. मलबे को बुलडोजर से हटाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक अविनाश चंद पांडे ने बताया कि दीवार किसी दूसरे व्यक्ति की थी.
यह भी पढ़ें : Fake Currency gang : नकली नोट छापने में तीन आरोपी गिरफ्तार, 14 लाख की फेक करेंसी बरामद